ETV Bharat / state

बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त लेने की कवायद ! - Gang rape and suicide in keshkal

एक तरफ कांग्रेस हाथरस पर भाजपा को घेर रही थी, वहीं भाजपा ने केशकाल में गैंगरेप और आत्महत्या के मामले पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बलात्कार जैसे मामले में सियासी खेल तेज हो गया है.

बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त
बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Oct 11, 2020, 9:59 PM IST

रायपुर : हाथरस में कथित तौर पर दुष्कर्म और पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी जगह-जगह प्रदर्शन किया और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. लेकिन यहां अलग की तस्वीर देखने को मिली. प्रदेश में जहां एक तरफ कांग्रेस हाथरस पर भाजपा को घेर रही थी, वहीं भाजपा ने केशकाल में गैंगरेप और आत्महत्या के मामले पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त लेने की कवायद !

राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस पहुंचे तो भाजपा ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ कब आ रहे हैं. वहीं भाजपा का प्रतिनिधि दल केशकाल भी पहुंचा. सरकार से जब ये सवाल किया गया कि प्रदेश में हो रही रेप की घटनाओं पर क्या स्टैंड है, तो कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरोपियों को सरकार का संरक्षण है, वहीं छत्तीसगढ़ में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

'बलात्कार जैसी घटनाओं को राजनीतिक रंग'

राज्य में बढ़ रहे रेप के मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक कहती हैं कि फिलहाल सरकार और प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं, थोड़ा धीरज रखने की जरूरत है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा कहती हैं कि राजनीतिक दल संवेदना से परे हटकर बलात्कार जैसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देते हैं. कांग्रेस के लिए हाथरस और भाजपा के लिए केशकाल भले राजनीति का रास्ता हो सकता है, लेकिन पीड़ितों की इंतजार की राहें खत्म नहीं होती.

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है जहां लिंग अनुपात बेहतर है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
2015 1561
2016 1627
2017 1926
2018 2091
2019-20 2520

2018 में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी गई जानकारी

1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की रिपोर्ट

  • रायपुर में सबसे ज्यादा 301 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • रायगढ़ में 196 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बिलासपुर में 144 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • सरगुजा में 139 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • सूरजपुर में 132 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • जशपुर में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बलौदा बाजार में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बस्तर में 115 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • कोरिया में 114 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बलरामपुर में 112 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • कोरबा में 102 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस

रायपुर : हाथरस में कथित तौर पर दुष्कर्म और पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हुआ. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भी जगह-जगह प्रदर्शन किया और राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. लेकिन यहां अलग की तस्वीर देखने को मिली. प्रदेश में जहां एक तरफ कांग्रेस हाथरस पर भाजपा को घेर रही थी, वहीं भाजपा ने केशकाल में गैंगरेप और आत्महत्या के मामले पर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

बलात्कार जैसे मामलों पर सियासी बढ़त लेने की कवायद !

राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस पहुंचे तो भाजपा ने सवाल किया कि छत्तीसगढ़ कब आ रहे हैं. वहीं भाजपा का प्रतिनिधि दल केशकाल भी पहुंचा. सरकार से जब ये सवाल किया गया कि प्रदेश में हो रही रेप की घटनाओं पर क्या स्टैंड है, तो कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आरोपियों को सरकार का संरक्षण है, वहीं छत्तीसगढ़ में सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

'बलात्कार जैसी घटनाओं को राजनीतिक रंग'

राज्य में बढ़ रहे रेप के मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक कहती हैं कि फिलहाल सरकार और प्रशासन अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं, थोड़ा धीरज रखने की जरूरत है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ममता शर्मा कहती हैं कि राजनीतिक दल संवेदना से परे हटकर बलात्कार जैसी घटनाओं को राजनीतिक रंग देते हैं. कांग्रेस के लिए हाथरस और भाजपा के लिए केशकाल भले राजनीति का रास्ता हो सकता है, लेकिन पीड़ितों की इंतजार की राहें खत्म नहीं होती.

छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शामिल है जहां लिंग अनुपात बेहतर है. लेकिन महिलाओं के खिलाफ अपराध का ग्राफ माथे पर चिंता की लकीरें खींचता है. पिछले कुछ सालों के आंकड़े पर नजर डाल लेते हैं.

पूरे प्रदेश में 2015-20 तक बलात्कार के मामले

सालबलात्कार
2015 1561
2016 1627
2017 1926
2018 2091
2019-20 2520

2018 में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दी गई जानकारी

1 जनवरी 2019 से 31 जनवरी 2020 तक की रिपोर्ट

  • रायपुर में सबसे ज्यादा 301 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • रायगढ़ में 196 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बिलासपुर में 144 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • सरगुजा में 139 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • सूरजपुर में 132 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • जशपुर में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बलौदा बाजार में 123 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बस्तर में 115 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • कोरिया में 114 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • बलरामपुर में 112 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
  • कोरबा में 102 बलात्कार के केस दर्ज किए गए
    rape-cases-and-politics-over-crime-against-women-in-chhattisgarh
    बलात्कार के केस
Last Updated : Oct 11, 2020, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.