रायपुरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के कई अन्य नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को कश्मीर पहुंचा है. लेकिन इन नेताओं को एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया गया. इस मसले पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राहुल को इंतजार करने चाहिए था. वहां हालात सामान्य होने के बाद वे जा सकते थे.
रमन ने कहा कि हम सबको समझना चाहिए कि ये सेंसेटिव मुद्दा है. अभी वहां उत्तेजना फैल सकती है. हालात सामान्य हो जाने के बाद राहुल वहां जा सकते थे. हालांकि जाना उनका अधिकार है, वे चाहे तो जा सकते हैं.
केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा आतंकवाद को लेकर उठाए गए कदम पर रमन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में आतंकवाद और नक्सलवाद दोनों ने लड़ने के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है. आतंकवाद और नक्सलवाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों का खातमा जरूरी है इसके लिए गृहमंत्री की कार्ययोजना पर काम कर इन समस्याओं को निराकरण किया जाएगा.
वहीं उन्होंने कहा कि आगामी 26 अगस्त को गृहमंत्री के साथ होने वाले बैठक में इस पर चर्चा होगी.