रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने अंतागढ़ टेपकांड मामले में बीजेपी पर जमकर हमला किया है. चौबे ने मंतूराम पवार के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस ने अपना पक्ष उसी समय साफ कर दिया था, जब अंतागढ़ टेप सामने आया. ये भाजपा की साजिश थी, जो अब साबित हो गयी है.
पढें : बृजमोहन के गेड़ी पर रविंद्र चौबे का तंज, कहा- हम देंगे गेड़ी चढ़ने की ट्रेनिंग
मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि चुनाव से पहले ही जब से टेप सामने आया था, तब से कांग्रेस कहती आई है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने रिश्तेदारों, परिवारजनों और दामाद के साथ मिलकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है.
भाजपा ने प्रशासन का किया दुरुपयोग
चौबे ने कहा कि मंतूराम पवार के कलमबद्ध बयान से अब यह आरोप सच्चाई में बदल गया है और यह भी सामने आया है कि प्रशासन का दुरुपयोग इस पूरे मामले में हुआ है, जो बहुत ही दुर्भाग्यजनक है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी तत्कालीन भाजपा सरकार पर आरोप लगा रही थी, वो सभी आरोप अब सही साबित हो रहे हैं.