रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध फिल्म कलाकार नत्थू दादा के निधन पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि 'आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है'.
रमन सिंह ने उन्हें श्रध्दाजंलि देते हुए लिखा कि, 'अपने दुखों को भूलकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरने वाले नत्थू दादा जी के साथ ही आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है. मैं परमात्मा से ऐसे अद्भुत कलाकार की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं'.
-
अपने दुखों को भूलकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरने वाले नत्थू दादा जी के साथ ही आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। मैं परमात्मा से ऐसे अद्भुत कलाकार की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/6iUerSN2a9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 28, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अपने दुखों को भूलकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरने वाले नत्थू दादा जी के साथ ही आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। मैं परमात्मा से ऐसे अद्भुत कलाकार की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/6iUerSN2a9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 28, 2019अपने दुखों को भूलकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखरने वाले नत्थू दादा जी के साथ ही आज कला जगत के एक स्वर्णिम युग का अंत हो गया है। मैं परमात्मा से ऐसे अद्भुत कलाकार की दिवंगत आत्मा को शांति व शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ। pic.twitter.com/6iUerSN2a9
— Dr Raman Singh (@drramansingh) December 28, 2019
पढ़ें : मशहूर फिल्म कलाकार नत्थू दादा के निधन पर सीएम ने जताया शोक
बता दें कि नत्थू दादा राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव विकासखंड के जंगलपुर गांव के निवासी थे.