ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2022 जानिए किस मुहूर्त में मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार

सावन पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है, इस दिन बहनें अपने सभी भाइयों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधती हैं. रक्षाबंधन के त्योहार को राखी के नाम भी जाना जाता है. इस बार राखी के पर्व को लेकर कुछ संशय की स्थिति पैदा हो गई. जानिए कब बांध सकती हैं बहनें भाइयों की कलाई पर राखी

Raksha Bandhan 2022
रक्षाबंधन का त्यौहार
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 4:01 AM IST

रायपुर/हैदराबाद: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन Raksha Bandhan 2022 का त्योहार मनाया जाता है. पूरा साल बहनों को इस त्योहार का भी इंतजार रहता है, लेकिन अब की बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा और भद्रा होने के चलते लोगों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाए. ऐसे में 11 अगस्त को भद्रा होने के चलते इसे 12 अगस्त सुबह बनाने का भी ज्योतिषियों के द्वारा विचार किया गया है.

कब बांधें राखी: 11 अगस्त को सुबह सूर्य देव के साथ चतुर्दशी तिथि रहेगी और 10:58 से पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी. पूर्णिमा तिथि Raksha bandhan 2022 Bhadra time के साथ ही भद्रा भी आरंभ हो जाएगी जो कि शाम 8:50 तक रहेगी. शास्त्रों में भद्रा काल में राखी का पर्व मनाना निषेध कहा गया है और 11 अगस्त को ही भद्रा का काल शाम 8:50 तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा. 12 अगस्त को सुबह 7:05 तक शुभ मुहूर्त रहेगा और इससे पहले बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती है. वहीं, 11 अगस्त को भी रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:12 से लेकर 7:50 तक है. ऐसे में भी बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती है.

भद्रा का कितना रहेगा प्रभाव: इस बार भद्रा का वास पृथ्वी लोक में नहीं है और भद्रा पाताल लोक में वास कर रही है. ऐसे में पृथ्वी पर इसका इतना प्रभाव नहीं रहेगा. रक्षाबंधन पर घटित होने वाली भद्रा वृश्चिकी भद्रा है. वृश्चिकी भद्रा की पूंछ भी त्याज्य है. ऐसे में भी इस बीच राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता है. ऐसे में बहनें 11 अगस्त को सुबह शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं और 12 अगस्त को भी सुबह के समय राखी के लिए भी काफी अच्छा मुहूर्त है. राखी के दिन बहनें अपने भाई को राखी पहनाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Today Panchang 11 August रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, राहुकाल में भूल से भी ना करें ये काम

भद्रा में क्यों नहीं बांधते राखी- भद्रा काल में राखी बांधना वर्जित है. पौराणिक कथा के अनुसार लंका नरेश रावण की बहन ने भद्राकाल में राखी बांधी थी जिसके कारण रावण का सर्वनाश हो गया.Raksha bandhan 2022 Bhadra time

भद्राकाल को माना गया अशुभ- भद्राकाल में राखी rakhi 2022 date and time बाधंना अशुभ माना गया है, इसके पीछे एक पौराणिक कथा ये है कि शनिदेव की बहन का नाम भद्रा था. भद्रा का स्वभाव बहुत क्रूर था वो हर मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ, यज्ञ में विघ्न डालती थी. लिहाजा भद्राकाल में कोई शुभ काम करना अच्छा नहीं माना जाता. इसके परिणाम अशुभ होते हैं.

रायपुर/हैदराबाद: हिंदू पंचांग के अनुसार सावन पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन Raksha Bandhan 2022 का त्योहार मनाया जाता है. पूरा साल बहनों को इस त्योहार का भी इंतजार रहता है, लेकिन अब की बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया रहेगा और भद्रा होने के चलते लोगों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किस तारीख को रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाए. ऐसे में 11 अगस्त को भद्रा होने के चलते इसे 12 अगस्त सुबह बनाने का भी ज्योतिषियों के द्वारा विचार किया गया है.

कब बांधें राखी: 11 अगस्त को सुबह सूर्य देव के साथ चतुर्दशी तिथि रहेगी और 10:58 से पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी. पूर्णिमा तिथि Raksha bandhan 2022 Bhadra time के साथ ही भद्रा भी आरंभ हो जाएगी जो कि शाम 8:50 तक रहेगी. शास्त्रों में भद्रा काल में राखी का पर्व मनाना निषेध कहा गया है और 11 अगस्त को ही भद्रा का काल शाम 8:50 तक रहेगा. इस समय के बाद ही राखी बांधना ज्यादा उपयुक्त रहेगा. 12 अगस्त को सुबह 7:05 तक शुभ मुहूर्त रहेगा और इससे पहले बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती है. वहीं, 11 अगस्त को भी रक्षाबंधन के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6:12 से लेकर 7:50 तक है. ऐसे में भी बहनें अपने भाइयों को राखी बांध सकती है.

भद्रा का कितना रहेगा प्रभाव: इस बार भद्रा का वास पृथ्वी लोक में नहीं है और भद्रा पाताल लोक में वास कर रही है. ऐसे में पृथ्वी पर इसका इतना प्रभाव नहीं रहेगा. रक्षाबंधन पर घटित होने वाली भद्रा वृश्चिकी भद्रा है. वृश्चिकी भद्रा की पूंछ भी त्याज्य है. ऐसे में भी इस बीच राखी का त्योहार नहीं मनाया जाता है. ऐसे में बहनें 11 अगस्त को सुबह शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं और 12 अगस्त को भी सुबह के समय राखी के लिए भी काफी अच्छा मुहूर्त है. राखी के दिन बहनें अपने भाई को राखी पहनाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं.

Today Panchang 11 August रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, राहुकाल में भूल से भी ना करें ये काम

भद्रा में क्यों नहीं बांधते राखी- भद्रा काल में राखी बांधना वर्जित है. पौराणिक कथा के अनुसार लंका नरेश रावण की बहन ने भद्राकाल में राखी बांधी थी जिसके कारण रावण का सर्वनाश हो गया.Raksha bandhan 2022 Bhadra time

भद्राकाल को माना गया अशुभ- भद्राकाल में राखी rakhi 2022 date and time बाधंना अशुभ माना गया है, इसके पीछे एक पौराणिक कथा ये है कि शनिदेव की बहन का नाम भद्रा था. भद्रा का स्वभाव बहुत क्रूर था वो हर मांगलिक कार्य, पूजा-पाठ, यज्ञ में विघ्न डालती थी. लिहाजा भद्राकाल में कोई शुभ काम करना अच्छा नहीं माना जाता. इसके परिणाम अशुभ होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.