रायपुरः यूं तो रक्षाबंधन पर रेशम के धागे से बनी परंपरागत राखियों का ही चलन है. ऐसी मान्यता है कि रेशम की डोर से बनी ये राखियां भाई-बहन के प्रेम को और अधिक गहरा और मजबूत बनाती हैं. यह त्योहार हर क्षेत्र और धर्म के लोग मनाते हैं. वहीं बदलते समय के साथ-साथ परंपराओं में भी कुछ बदलाव हुए और राखियों का भी अंदाज बदल गया. इस बार रक्षाबंधन पर सोने-चांदी और हीरे की राखियां भी बाजार में मौजूद हैं. सर्राफा बाजार में 1200 से लेकर 2 लाख रुपये तक की कीमत वाली राखी देखने को मिल रही है. सोने-चांदी और हीरे की राखी सामान्य से लेकर फैंसी डिजाइन में उपलब्ध हैं. बाजार में इन सोने और चांदी की राखियों को काफी रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन हीरे की राखी की पूछ थोड़ी कम है.
सोने-चांदी की राखियों को खूब मिल रहा रिस्पांस
रविवार को भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन है. इस बार राखी पर सोने-चांदी और हीरे की राखियां भी मौजूद हैं. सर्राफा व्यापारी हरख मालू बताते हैं कि सोने और चांदी की राखियां बाजार में मौजूद हैं, जिसकी कीमत लगभग 1200 से लेकर 2 लाख रुपये तक की है. बाजार में इसका रिस्पांस भी अच्छा मिल रहा है. सोने की राखियां 18, 20 और 22 कैरेट के सोने से बनी हैं. सोने के साथ इसमें कुंदन, पोलकी, जीबी स्टोन, रोज गोल्ड और जड़ाऊ जैसे रत्न सजे हुए हैं.
सोने-चांदी की राखियों की तुलना में हीरे की राखियों की पूछ कम
सर्राफा व्यापारी दिलीप लुनिया ने बताया कि इस बार उनके पास हीरे की राखियां मौजूद हैं. जिसकी कीमत 10 हजार से लेकर 2 लाख रुपये तक हैं. इन राखियों के वजन 5 ग्राम से लेकर 25 ग्राम तक हैं. हीरे से बनी राखियों में फ्लावर वाली राखी, घड़ी वाली राखी, ब्रेसलेट वाली राखी और माणक वाली राखी मौजूद हैं. लेकिन इस बार सोने और चांदी की राखियों को ज्यादा रिस्पांस मिल रहा है. हीरे से बनी राखियों की पूछ-परख काफी कम है, क्योंकि यह मध्यमवर्ग की पहुंच से काफी दूर है.