रायपुर: यातायात पुलिस ने शनिवार को रायपुर के कई चौक चौराहों पर अभियान चलाकर 156 वाहनों से 60 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया. 19 ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों और 137 बिना प्रदूषण जांच के चलाने वाली गाड़ियों पर कार्रवाई की गई. सभी वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की.
यातायात पुलिस का चैकिंग अभियान: शहर की यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रायपुर पुलिस बीच बीच में अभियान चलाते रहती है, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके. बावजूद इसके लोग ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसी को दूर करने ट्रैफिक पुलिस ने चौक चौराहों पर गाड़ियों की तलाशी ली.
रायपुर के 10 चौराहों पर तैनात रही ट्रैफिक पुलिस: ट्रैफिक पुलिस ने राजधानी के प्रमुख 10 रोड और चौक चौराहों पर अभियान चलाया. जिसमें यातायात थाना तेलीबांधा, बस स्टैंड भाटा गांव, शारदा चौक, फाफाडीह चौक, भनपुरी चौक, टाटीबंध चौक, पचपेड़ी नाका और पंडरी में चेकिंग पॉइंट लगाकर अभियान चलाया गया. हेलमेट नहीं लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई. टू व्हीलर में दो से ज्यादा सवारी करने वाले लोगों को समझाइश देकर उनसे जुर्माना वसूला गया. चार पहिया गाड़ी चलाने वालों से सीट बेल्ट और ब्लैक फिल्म लगाने के लिए चालान काटा गया. सभी वाहनों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई.
चालान के साथ समझाइश भी: ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ लोगों का चालान काटा बल्कि उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश भी दी. रायपुर के ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि टू व्हीलर और 4 व्हीलर गाड़ी चलाने वालों को ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने को कहा जा रहा है. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ना चलाने, नशे की हालत में ड्राइविंग ना करने, रॉन्ग साइड वाहन ड्राइविंग ना करने के बारे में बताया जा रहा है. फोर व्हीलर गाड़ी चलाने वालों को गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने और कार के शीशे में काली फिल्म का उपयोग ना करने को कहा गया है. गाड़ियों के सभी डॉक्यूमेंट्स रखने की सलाह दी गई है.