रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए रायपुर रेल मंडल की ओर से कई काम किए जा रहे हैं. यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होने के कारण रेल प्रशासन की ओर रायपुर रेलवे मंडल के रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत ₹10 के स्थान पर ₹50 कर दी गई है, यह नियम 21 मार्च से 19 अप्रैल 2020 तक रहेंगे. प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत में इजाफे की वजह से रेलवे स्टेशन पर होने वाली भीड़ को कम करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि स्टेशन पर अनावश्यक रूप से भीड़ ना रहे.
आवश्यक होनें पर ही करें यात्रा
रायपुर स्टेशन में टिकट लेने के लिए, यात्री काउंटर टिकट पर दूरी में लाइन में लगकर टिकट लेने की व्यवस्था की गई है. जिससें यात्रियों के मध्य एक निश्चित दूरी बन रही है. साथ ही रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध कर रहा है कि, अनावश्यक रूप से रेलवे स्टेशन पर आना जाना न करें, आवश्यक होने पर ही यात्री यात्रा करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे.