ETV Bharat / state

Holi 2023 होली पर पुलिस की निगाह, बनाए जाएंगे 80 पॉइंट्स, हुडदंग किया तो खैर नहीं - रायपुर में होली

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली की धूम देखते ही बन रही है. हर कोई रंगों की इस महापर्व की तैयारियों में लगा हुआ है. इसी कड़ी में रायपुर पुलिस भी एक्टिव हो गई है. पुलिस ने हुड़दंगियों पर लगाम कसने के लिए अपना प्लान तैयार कर लिया है. Security system on Holi in Raipur

Holi 2023
होली पर रायपुर पुलिस की तैयारी
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 9:48 AM IST

Updated : Mar 5, 2023, 12:37 PM IST

होली पर रायपुर पुलिस की तैयारी

रायपुर: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "होली के पर्व को लेकर के शांति समिति की बैठक जिला स्तर की ली गई है. जिसमें सभी वर्गों के लोग थे और उनसे भी चर्चा हुई है कि शांति पूर्वक त्यौहार मनाया जाए. सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी की बैठक ली जा रही है. जिसमें होली को लेकर जो व्यवस्थाएं है. उसे लेकर निर्देश दिए जाएंगे. होली से पहले एंटी सोशल एलिमेंट्स, गुंडा तत्वों पर कार्रवाई तेज करने के लिए कहा गया है."

होली से पहले बदमाशों की होगी धरपकड़: एसएसपी ने आगे बताया "यदि कोई शराब के नशे में धुत होकर व ट्रिपल सवारी वाहन चलाया तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. होली के मद्देनजर रायपुर पुलिस की 40 से अधिक पेट्रोलिंग टीमें सक्रिय रहेगी, जबकि शहर के साथ आउटर में 80 पॉइंट्स लगाए जाएंगे. किसी ने भी होली में हुड़दंग करने की कोशिश की या किसी वारदात को अंजाम दिया तो उसकी खैर नहीं रहेगी."

Holi milan: छत्तीसगढ़िया कलाकारों पर चढ़ा होली का रंग, होली मिलन में खूब हुआ डांस धमाल !

40 से अधिक पेट्रोलिंग, 80 पॉइंट्स: एसएसपी ने बताया "नशे पर और कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके अलावा आखिरी 2 दिन 7 और 8 को ट्रैफिक को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बाईकर्स, मॉडिफाई साइलेंसर, तीन सवारी, नशे में ड्राइव करना. इसको लेकर चेकिंग बढ़ाई जाएगी, ताकि इस तरीके के एलिमेंट्स को कंट्रोल किया जा सके. होली के दिन पर्याप्त व्यवस्था शहर में रहेगी. 40 से अधिक पेट्रोलिंग सक्रिय रहेंगे. लगभग 80 पॉइंट्स अलग-अलग जगहों पर शहर और आउटर में लगाए जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई बात आती है तो उसमें पुलिस तत्काल रिएक्ट कर सके. पिछले साल बहुत अच्छे से होली का त्योहार रायपुर की जनता ने मनाया था. पुलिस की व्यवस्था भी अच्छी थी. इसी प्रकार इस वर्ष भी व्यवस्था रहेगी.

रिहायशी और घनी आबादी वाले इलाकों पर नजर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल कहते हैं "चूंकि यह त्यौहार हर जगह मनाया जाता है. ऐसे में रिहायशी इलाके, जहां ज्यादा लोग रहते हैं. जहां आबादी घनी है. वैसे जगहों पर पुलिस की व्यवस्था भी ज्यादा रहेगी. पॉइंट हम लोगों ने चिन्हित किए हैं. कहां कहां पर बल लगाना है. उसके हिसाब से व्यवस्था की जाएगी. उसके अलावा 112 की गाड़ी भी अलर्ट मोड पर रहेगी और उसके अलावा पेट्रोलिंग भी अतिरिक्त रहेगी, ताकि कहीं कुछ होगा तो उसको पुलिस तुरंत एड्रेस कर सके.

होली पर रायपुर पुलिस की तैयारी

रायपुर: एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "होली के पर्व को लेकर के शांति समिति की बैठक जिला स्तर की ली गई है. जिसमें सभी वर्गों के लोग थे और उनसे भी चर्चा हुई है कि शांति पूर्वक त्यौहार मनाया जाए. सभी थाना प्रभारियों और सीएसपी की बैठक ली जा रही है. जिसमें होली को लेकर जो व्यवस्थाएं है. उसे लेकर निर्देश दिए जाएंगे. होली से पहले एंटी सोशल एलिमेंट्स, गुंडा तत्वों पर कार्रवाई तेज करने के लिए कहा गया है."

होली से पहले बदमाशों की होगी धरपकड़: एसएसपी ने आगे बताया "यदि कोई शराब के नशे में धुत होकर व ट्रिपल सवारी वाहन चलाया तो उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी. होली के मद्देनजर रायपुर पुलिस की 40 से अधिक पेट्रोलिंग टीमें सक्रिय रहेगी, जबकि शहर के साथ आउटर में 80 पॉइंट्स लगाए जाएंगे. किसी ने भी होली में हुड़दंग करने की कोशिश की या किसी वारदात को अंजाम दिया तो उसकी खैर नहीं रहेगी."

Holi milan: छत्तीसगढ़िया कलाकारों पर चढ़ा होली का रंग, होली मिलन में खूब हुआ डांस धमाल !

40 से अधिक पेट्रोलिंग, 80 पॉइंट्स: एसएसपी ने बताया "नशे पर और कार्रवाई करने को कहा गया है. इसके अलावा आखिरी 2 दिन 7 और 8 को ट्रैफिक को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बाईकर्स, मॉडिफाई साइलेंसर, तीन सवारी, नशे में ड्राइव करना. इसको लेकर चेकिंग बढ़ाई जाएगी, ताकि इस तरीके के एलिमेंट्स को कंट्रोल किया जा सके. होली के दिन पर्याप्त व्यवस्था शहर में रहेगी. 40 से अधिक पेट्रोलिंग सक्रिय रहेंगे. लगभग 80 पॉइंट्स अलग-अलग जगहों पर शहर और आउटर में लगाए जाएंगे, ताकि किसी प्रकार की कोई बात आती है तो उसमें पुलिस तत्काल रिएक्ट कर सके. पिछले साल बहुत अच्छे से होली का त्योहार रायपुर की जनता ने मनाया था. पुलिस की व्यवस्था भी अच्छी थी. इसी प्रकार इस वर्ष भी व्यवस्था रहेगी.

रिहायशी और घनी आबादी वाले इलाकों पर नजर: पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल कहते हैं "चूंकि यह त्यौहार हर जगह मनाया जाता है. ऐसे में रिहायशी इलाके, जहां ज्यादा लोग रहते हैं. जहां आबादी घनी है. वैसे जगहों पर पुलिस की व्यवस्था भी ज्यादा रहेगी. पॉइंट हम लोगों ने चिन्हित किए हैं. कहां कहां पर बल लगाना है. उसके हिसाब से व्यवस्था की जाएगी. उसके अलावा 112 की गाड़ी भी अलर्ट मोड पर रहेगी और उसके अलावा पेट्रोलिंग भी अतिरिक्त रहेगी, ताकि कहीं कुछ होगा तो उसको पुलिस तुरंत एड्रेस कर सके.

Last Updated : Mar 5, 2023, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.