ETV Bharat / state

नए वर्ष में रायपुर पुलिस ने दिया तोहफा, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने लोगों को गुम हुए मोबाइल लौटाए - Raipur latest news

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पुलिस ने नए साल पर लोगों को तोहफा दिया है. Raipur police gave gift in new year पुलिस ने 223 नग गुम मोबाइल को ढूंढ निकाला है. इसमें कई महंगे मोबाइल फोन भी शामिल हैं. SSP Prashant Agarwal returned lost mobile phones रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में मोबाइल फोन स्वामियों को फोन लौटाकर नव वर्ष का तोहफा दिया है. Raipur latest news इन मोबाइल फोन की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

Raipur police gave gift in new yea
रायपुर पुलिस ने दिया लोगों को तोहफा
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 11:36 PM IST

रायपुर: रायपुर पुलिस ने 223 नग गुम मोबाइल को ढूंढने मोबाइल फोन स्वामियों को फोन लौटाकर नव वर्ष का तोहफा दिया है. Raipur police gave gift in new year. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में मोबाइल फोन स्वामियों को फोन लौटाया है. Raipur latest news जिसके बाद मोबाइल फोन स्वामी रायपुर पुलिस के काम की तारीफ करते दिखे.

एसीसीयू की कार्रवाई: राजधानी रायपुर में गुम मोबाइल फोन की खोजबीन कर एक बार फिर पुलिस ने मोबाइल फोन स्वामियों को उनका फोन लौटाया है. SSP Prashant Agarwal returned lost mobile phones इससे पहले भी पुलिस गुम मोबाइल फोन को ढूंढ कर निकालती है. इस काम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम करती है. टीम ने वर्ष 2022 में लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये कीमत के गुम हुए कुल 610 नग मोबाइल फोन बरामद किया है. उसके बाद उनके स्वामियों को लौटाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों संग मनाया नया साल, दस थानों का किया वर्चुअल लोकार्पण


क्या कहते हैं पुलिस अफसर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर पुलिस और एसीसीयू की टीम की ओर से लगातार गुम मोबाइल फोन की खोजबिन की जाती है. इसी के तहत हमने रायपुर के अलावा बाहरी राज्यों में जाकर गुम मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है. करीब 50 लाख कीमत के 223 फोन को उनके स्वामियों को लौटाया जा रहा है. इससे पहले भी रायपुर 610 नग मोबाइल फोन लौटा चुकी है.

रायपुर: रायपुर पुलिस ने 223 नग गुम मोबाइल को ढूंढने मोबाइल फोन स्वामियों को फोन लौटाकर नव वर्ष का तोहफा दिया है. Raipur police gave gift in new year. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने सिविल लाइन स्थित कंट्रोल रूम में मोबाइल फोन स्वामियों को फोन लौटाया है. Raipur latest news जिसके बाद मोबाइल फोन स्वामी रायपुर पुलिस के काम की तारीफ करते दिखे.

एसीसीयू की कार्रवाई: राजधानी रायपुर में गुम मोबाइल फोन की खोजबीन कर एक बार फिर पुलिस ने मोबाइल फोन स्वामियों को उनका फोन लौटाया है. SSP Prashant Agarwal returned lost mobile phones इससे पहले भी पुलिस गुम मोबाइल फोन को ढूंढ कर निकालती है. इस काम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम करती है. टीम ने वर्ष 2022 में लगभग एक करोड़ 50 लाख रुपये कीमत के गुम हुए कुल 610 नग मोबाइल फोन बरामद किया है. उसके बाद उनके स्वामियों को लौटाया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस जवानों संग मनाया नया साल, दस थानों का किया वर्चुअल लोकार्पण


क्या कहते हैं पुलिस अफसर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि रायपुर पुलिस और एसीसीयू की टीम की ओर से लगातार गुम मोबाइल फोन की खोजबिन की जाती है. इसी के तहत हमने रायपुर के अलावा बाहरी राज्यों में जाकर गुम मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है. करीब 50 लाख कीमत के 223 फोन को उनके स्वामियों को लौटाया जा रहा है. इससे पहले भी रायपुर 610 नग मोबाइल फोन लौटा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.