रायपुर: राजधानी में लॉकडाउन के बावजूद क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है. गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के गोगांव में हत्या का मामला सामने आया है. पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपी ने पत्थर से मारकर युवक की हत्या कर दी है. हत्या की वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने शव को बोरी में बांधकर तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कांकेर में नक्सलियों ने ग्रामीण की गला रेतकर की हत्या
क्या है पूरा मामला?
दरअसल प्रशासन ने आदेश दिया है कि राजधानी में गोदाम रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक ही खुलेंगे. देर रात आरोपी माहेश्वर अपनी बसंत विहार स्थित गोदाम को खोलकर सामानों की लोडिंग करवा रहा था. इसी दौरान हरीश वहां पहुंचकर पैसों की मांग करने लगा. जिस पर माहेश्वर ने हरीश को 700 रुपए दिए. इसके कुछ देर बाद फिर हरीश गोदाम में पहुंचकर विवाद करने लगा और पैसों की मांग करने लगा. विवाद बढ़ गया और माहेश्वर ने गोदाम से बाहर आकर हरीश पर पत्थर से वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी ने लाश को बोरे में डालकर तालाब में फेंक दिया.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
सुबह आस-पास के लोगों ने बोरी को तालाब में तैरते देखा. बोरी को तलाब से निकाला गया तो लोगों के होश उड़ गए. बोरी में हरीश की लाश थी. पुलिस को गोगांव स्थित तालाब में शव मिलने की सूचना दी गई. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ करने लगी. लोगों ने माहेश्वर और हरीश के बीच हुए विवाद के बारे में पुलिस को बताया. पुलिस ने माहेश्वर को पकड़ कर उससे पूछताछ की और थोड़े ही देर में माहेश्वर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.