ETV Bharat / state

रायपुर: लाखों रुपए के टायर चोरी के मामले में खरीदार आरोपी सरायपाली से गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार - सरायपाली पुलिस

रायपुर के कटोरा तालाब स्थित टायर गोदाम से लाखों रुपए के टायर चोरी के मामले में पुलिस ने आरोपी खरीदार को सरायपाली से गिरफ्तार किया. आरोपी मैनेजर की तलाश जारी है.

Warehouse manager himself stole 50 lakh tyre in raipur
टायर
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 12:17 PM IST

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन की विशेष टीम ने लाखों रुपए के टायर के चोरी मामले में खरीदार आरोपी भोले अग्रवाल को सरायपाली महासमुंद से गिरफ्तार किया.

विश्वास का उठाया फायदा

पूरा मामला टैगोर नगर निवासी अंशय सहगल के कटोरा तालाब स्थित शोरूम व गोदाम का है. लॉकडाउन के चलते सहगल अपने गोदाम पर 4 महीनों से नहीं जा पाए थे. पूरा कामकाज मैनेजर कमल निराला को सौंप रखा था.क्योंकि कमल पिछले 5 वर्षों से अंशय सहगल के यहां कार्यरत था, इसलिए सारे काम का जिम्मा और हिसाब-किताब कमल ही रखता था. लॉकडाउन के बाद जब अंशय सहगल अपने गोदाम पहुंचे तो टायरों की गिनती में हेरफेर का मामला सामने आया, जिसके बाद मैनेजर कमल निराला फरार हो गया.

पढ़ें- जशपुर: ईट भट्ठे में बुजुर्ग मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


मुख्य आरोपी की तलाश जारी

अंशय सहगल ने सिविल लाइन थाना में आरोपी मैनेजर के खिलाफ 50 लाख रुपए से ज्यादा का टायर चोरी का मामला दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी भोले अग्रवाल को महासमुंद के सरायपाली से गिरफ्तार किया है, जो सस्ते दामों पर विभिन्न कंपनियों के चोरी के टायरों की खरीदी कर उसे अपने क्षेत्र के ट्रक मालिकों को महंगे दामों में बिक्री करता था. पुलिस ने भोले अग्रवाल के पास से लगभग 26 लाख रुपयों के टायर को बरामद कर लिया और मुख्य आरोपी मैनेजर कमल निराला की तलाश में जुटी हुई हैं.

रायपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन की विशेष टीम ने लाखों रुपए के टायर के चोरी मामले में खरीदार आरोपी भोले अग्रवाल को सरायपाली महासमुंद से गिरफ्तार किया.

विश्वास का उठाया फायदा

पूरा मामला टैगोर नगर निवासी अंशय सहगल के कटोरा तालाब स्थित शोरूम व गोदाम का है. लॉकडाउन के चलते सहगल अपने गोदाम पर 4 महीनों से नहीं जा पाए थे. पूरा कामकाज मैनेजर कमल निराला को सौंप रखा था.क्योंकि कमल पिछले 5 वर्षों से अंशय सहगल के यहां कार्यरत था, इसलिए सारे काम का जिम्मा और हिसाब-किताब कमल ही रखता था. लॉकडाउन के बाद जब अंशय सहगल अपने गोदाम पहुंचे तो टायरों की गिनती में हेरफेर का मामला सामने आया, जिसके बाद मैनेजर कमल निराला फरार हो गया.

पढ़ें- जशपुर: ईट भट्ठे में बुजुर्ग मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


मुख्य आरोपी की तलाश जारी

अंशय सहगल ने सिविल लाइन थाना में आरोपी मैनेजर के खिलाफ 50 लाख रुपए से ज्यादा का टायर चोरी का मामला दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी भोले अग्रवाल को महासमुंद के सरायपाली से गिरफ्तार किया है, जो सस्ते दामों पर विभिन्न कंपनियों के चोरी के टायरों की खरीदी कर उसे अपने क्षेत्र के ट्रक मालिकों को महंगे दामों में बिक्री करता था. पुलिस ने भोले अग्रवाल के पास से लगभग 26 लाख रुपयों के टायर को बरामद कर लिया और मुख्य आरोपी मैनेजर कमल निराला की तलाश में जुटी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.