रायपुर: वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कई तरह की बातें पूरे देश में हो रही है. इसे लेकर केन्द्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है. कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं. इस मामले में शुक्रवार को रायपुर पहुंची कुमारी शैलजा ने भी कोई टिप्पणी नहीं की है. उन्होंने कमेटी के निर्णय का इंतजार करने की बात कही है.
मामले में जल्दबाजी की जा रही: दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शुक्रवार को रायपुर में है. उन्होंने इस बारे में कहा कि "इस मामले में जिस तरह से जल्दबाजी की जा रही है, इससे साफ है कि इनको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है. कमेटी की ओर से इस पर क्या निर्णय लिया जा रहा है. हमे इसका इंतजार है. निर्णय बिना देखे टिप्पणी करना सही नहीं है. लेकिन ये लोग हमेशा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं."
जानिए क्या है वन नेशन वन इलेक्शन: केंद्र सरकार ने 1 सितंबर को वन नेशन वन इलेक्शन के लिए एक कमेटी गठित की है. कमेटी की अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. देश में एक साथ चुनाव की संभावनाओं का यह कमेटी पता लगाएगी. बता दें कि ऐसे समय में इस कमेटी का गठन किया गया है. जब केंद्र में 18 से 22 सितंबर के दौरान संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि इस सत्र के दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश करने की तैयारी कर रही है. इन विधेयकों में वन नेशन वन इलेक्शन भी शामिल है.