रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के दावेदारों को सूची के लिए अभी और इंतजार करना होगा.छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने साफ किया है कि सिर्फ चार विधानसभा सीटों पर ही सिंगल नाम आए हैं.बाकी के 86 विधानसभा सीटों पर दावेदारों की सूची लंबी है.इसलिए पैनल बनाने के बाद एक-एक दावेदार की स्क्रिनिंग होगी.उसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के पास नामों को भेजा जाएगा.इससे प्रक्रिया में अभी और वक्त लग सकता है.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनकी पार्टी को टिकट का ऐलान करने में कोई भी जल्दी नहीं है.
कांग्रेस के पास कितने आवेदन आएं ? : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ब्लॉक से जिला, जिला से प्रदेश में आवेदन मांगे गए थे. 90 विधानसभाओं के लिए 2790 आवेदन मिले हैं. सभी नामों की जानकारी प्रदेश इलेक्शन कमेटी के सदस्यों को दी गई है. यदि कोई सदस्य अपनी राय देना चाहता है तो उन्हें भी अलग से बुलाया गया था.14 और 15 को प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक होगी. उस बैठक में जो राय दी जाएगी उसे स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा. जिसके अध्यक्ष अजय माकन हैं. इसके बाद स्क्रिनिंग कमेटी इन नाम पर विचार कर सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को भेजेगा. सेंट्रल इलेक्शन कमेटी इस सूची का अंतिम रूप देगी.
'' मुझे कांग्रेस में कोई जल्दबाजी नहीं दिख रही है. आज सूची जारी करनी है कल करनी है.अच्छे से सुनकर सभी की राय लेकर काम किया जाए. वह ज्यादा अच्छा होगा.'' टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम
चार विधानसभा से आए सिंगल नाम : डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के मुताबिक 90 विधानसभाओं में से 4 सीटें ऐसी हैं जहां से सिंगल नाम आए हैं.इन जगहों से सिंगल नाम इलेक्शन कमेटी तक पहुंचे हैं.भरतपुर-सोनहत, धरमजयगढ़, पाटन और कोंटा से एक-एक ही नाम आए हैं. जिनकी आवेदन के दौरान ही प्रक्रिया पूरी हो गई. शेष सीट के उम्मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा जारी है.
BJP Parivartan Yatra Chariot : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा की रथ की हुई पूजा, ओम माथुर ने नारियल फोड़कर बस्तर के लिए रथ किया रवाना |
बीजेपी पर भी साधा निशाना : इस दौरान टीएस सिंहदेव ने बीजपी उम्मीदवारों की सूची को लेकर भी तंज कसा.सिंहदेव ने कहा कि जिन्होंने पहले सूची जारी की उसका परिणाम देखने को मिल रहा है. धरना प्रदर्शन हो रहे हैं,अलग-अलग राय आ रही है. इसलिए जल्दबाजी में काम नहीं करना चाहिए.