रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भाजपा सवाल उठाती रही है, जिसका इस बार कांग्रेस ने करारा जवाब दिया है. दरअसल, कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र के 36 में से 34 वादों का पूरा करने की जानकारी भाजपा को पोस्ट के माध्यम से भेजी है. साथ ही भाजपा के पिछले चुनाव के घोषणापत्र की भी कॉपी भेजी है. कांग्रेस ने कहा है कि ऐसे तैयार किया जाता है घोषणा पत्र और ऐसे पूरे होते हैं वादे.
कांग्रेस की भाजपा को नसीहत: कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किए गए 36 में से 34 वादों को पूरा करने की जानकारी भाजपा नेताओं को बाय पोस्ट दी है. साथ ही भाजपा के पिछले विधानसभा चुनाव में किए गए घोषणापत्र को भी पोस्ट किया है. इतना ही नहीं भूपेश सरकार से घोषणा पत्र कैसे पूरा किया जाता है इसकी सीख लेने की नसीहत भाजपा को कांग्रेस ने दी है.
कांग्रेस ने साल 2018 में 36 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया था. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने इस घोषणापत्र के 99 फीसद वादों को पूरा किया है. 34 बिंदुओं पर हमारी सरकार ने काम किया है. भाजपा लगातार घोषणापत्र के कामों को लेकर झूठ बोल रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. - धनंजय सिंह ठाकुर, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता
इन तीन नेताओं को भेजा कॉपी: इस बारे में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि, "आज प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग ने इन तीनों नेताओं को कांग्रेस के घोषणा पत्र की कॉपी पोस्ट की है. इन घोषणापत्र में हमने 34 बिंदुओं को पूरा किया है. उसकी कॉपी और भारतीय जनता पार्टी के 2003, 2008 और 2013 का घोषणा पत्र की कॉपी हमने भेजा है. नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ओर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव को ये पोस्ट किया गया है. इन तीनों नेताओं से आत्मा अवलोकन करने के लिए कहा है. अपने और कांग्रेस के घोषणा पत्र को पढ़कर ये देखिए कि कैसे कांग्रेस जो वादा करती है वो पूरा भी करती है.