ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023: प्रियंका गांधी के जरिए महिला और युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस - छत्तीसगढ़ की स्व सहायता समूह

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही बचे रह गए हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. दोनों ही राजनीतिक दल यहां के वोटरों को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. खासकर महिला एवं युवा वोटर को साधने की कवायद राजनीतिक दलों ने तेज कर दी है. प्रियंका गांधी के दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल होने को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

Priyanka gandhi in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 22, 2023, 10:48 AM IST

महिला और युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस

रायपुर: गुरुवार को प्रियंका गांधी ने दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में शिरकत की. प्रियंका गांधी के दौरे से महिला वोटरों को साधने की कोशिश की गई. सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की स्व सहायता समूह और अन्य महिला समूहों की महिलाओं से मुलाकात की. उनसे चर्चा कर उनके आमदनी और कामों के बारे में जानकारी ली. प्रियंका ने महिलाओं के साथ सुआ नृत्य भी किया. साथ ही प्रदेश की पारंपरिक खेल भंवरा खेलकर भी दिखाया.

"लड़की हूं, लड़ सकती हूं" नारे से महिला वोटरों को साधा: प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहा, "छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल के बड़े नेता छत्तीसगढ़ आएंगे. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी का भी दौरा है. इसके बाद 25 को राहुल गांधी आएंगे, उनके बाद 28 को खड़गे भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं." हालांकि इस बीच प्रियंका गांधी के इस दौरे को उचित शर्मा ने महत्वपूर्ण बताया है. शर्मा का कहना है, "प्रियंका गांधी महिलाओं का नेतृत्व करतीं हैं. छत्तीसगढ़ में लगभग आधे से ज्यादा वोटर महिलाएं हैं. यूपी में प्रियंका गांधी ने "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" का नारा दिया था. उसी मंशा के साथ वे छत्तीसगढ़ पहुंची."

भाजपा कांग्रेस के बीच महिला वोटरों का मामूली अंतर: उचित शर्मा का कहना है, "विधानसभा चुनाव 2018 चुनाव की बात की जाए, तो उस दौरान महिला वोटरों का लगभग 49 फीसदी वोट कांग्रेस के पास थे. वहीं 39 फीसदी वोट भाजपा के पास थे. इन दोनों दलों के बीच लगभग 10 फीसदी का फासला था. इस 10 फीसदी वोटरों को साधे रखने के लिए लगातार छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का दौरा होता रहेगा, जिससे महिला वोटर को अपने पक्ष में लाया जा सके. इस समय महिला आरक्षण बिल पर पूरे देश में चर्चा चल रही है, ऐसे में प्रियंका गांधी का यह दौरा और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

Priyanka Gandhi Played Bhanwara: जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चलाया भंवरा, सीएम बघेल भी रह गए दंग
Bhupesh Baghel Attack RSS And BJP: आरएसएस और बीजेपी महिला विरोधी, छत्तीसगढ़ में महिला सम्मेलन पर भूपेश बघेल का बयान
Raghubar Das Durg Visits: भुनेश्वर साहू और मलकीत सिंह के परिजनों से क्यों नहीं मिलीं प्रियंका गांधी : रघुवर दास

महिला मतदाताओं की संख्या है ज्यादा: निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल आबादी 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार है. कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 96 लाख 40 हाजर 430 मतदाता है, जो आबादी का लगभग 64.65% है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 98 लाख 6 हजार 906 है, जबकि महिला मतदाता 98 लाख 32 हजार 557 है. वही थर्ड जेंडर 767 हैं. यदि रेशियो की बात की जाए, तो छत्तीसगढ़ में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता हैं.

युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस: निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के पांच लाख युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. एक अक्टूबर 2023 तक 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4.43 लाख है, जो इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. 20 से 29 साल की आयु के युवा मतदाताओं की संख्या 43 लाख 92 हजार है, जो 18 से 19 साल तक के मतदाताओं से पांच लाख से अधिक है. प्रदेश में 30 वर्ष से कम उम्र वाले कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख से अधिक है. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 1.97 करोड़ है. वहीं राज्य कुल आबादी 3 करोड़ के करीब है.

महिला और युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस

रायपुर: गुरुवार को प्रियंका गांधी ने दुर्ग में महिला समृद्धि सम्मेलन में शिरकत की. प्रियंका गांधी के दौरे से महिला वोटरों को साधने की कोशिश की गई. सम्मेलन के दौरान प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ की स्व सहायता समूह और अन्य महिला समूहों की महिलाओं से मुलाकात की. उनसे चर्चा कर उनके आमदनी और कामों के बारे में जानकारी ली. प्रियंका ने महिलाओं के साथ सुआ नृत्य भी किया. साथ ही प्रदेश की पारंपरिक खेल भंवरा खेलकर भी दिखाया.

"लड़की हूं, लड़ सकती हूं" नारे से महिला वोटरों को साधा: प्रियंका गांधी के इस दौरे को लेकर वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहा, "छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल के बड़े नेता छत्तीसगढ़ आएंगे. इसी कड़ी में प्रियंका गांधी का भी दौरा है. इसके बाद 25 को राहुल गांधी आएंगे, उनके बाद 28 को खड़गे भी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं." हालांकि इस बीच प्रियंका गांधी के इस दौरे को उचित शर्मा ने महत्वपूर्ण बताया है. शर्मा का कहना है, "प्रियंका गांधी महिलाओं का नेतृत्व करतीं हैं. छत्तीसगढ़ में लगभग आधे से ज्यादा वोटर महिलाएं हैं. यूपी में प्रियंका गांधी ने "लड़की हूं, लड़ सकती हूं" का नारा दिया था. उसी मंशा के साथ वे छत्तीसगढ़ पहुंची."

भाजपा कांग्रेस के बीच महिला वोटरों का मामूली अंतर: उचित शर्मा का कहना है, "विधानसभा चुनाव 2018 चुनाव की बात की जाए, तो उस दौरान महिला वोटरों का लगभग 49 फीसदी वोट कांग्रेस के पास थे. वहीं 39 फीसदी वोट भाजपा के पास थे. इन दोनों दलों के बीच लगभग 10 फीसदी का फासला था. इस 10 फीसदी वोटरों को साधे रखने के लिए लगातार छत्तीसगढ़ में प्रियंका गांधी का दौरा होता रहेगा, जिससे महिला वोटर को अपने पक्ष में लाया जा सके. इस समय महिला आरक्षण बिल पर पूरे देश में चर्चा चल रही है, ऐसे में प्रियंका गांधी का यह दौरा और भी महत्वपूर्ण हो जाता है.

Priyanka Gandhi Played Bhanwara: जब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चलाया भंवरा, सीएम बघेल भी रह गए दंग
Bhupesh Baghel Attack RSS And BJP: आरएसएस और बीजेपी महिला विरोधी, छत्तीसगढ़ में महिला सम्मेलन पर भूपेश बघेल का बयान
Raghubar Das Durg Visits: भुनेश्वर साहू और मलकीत सिंह के परिजनों से क्यों नहीं मिलीं प्रियंका गांधी : रघुवर दास

महिला मतदाताओं की संख्या है ज्यादा: निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की कुल आबादी 3 करोड़ 3 लाख 80 हजार है. कुल मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 96 लाख 40 हाजर 430 मतदाता है, जो आबादी का लगभग 64.65% है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 98 लाख 6 हजार 906 है, जबकि महिला मतदाता 98 लाख 32 हजार 557 है. वही थर्ड जेंडर 767 हैं. यदि रेशियो की बात की जाए, तो छत्तीसगढ़ में पुरुषों से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. प्रति हजार पर 1003 महिला मतदाता हैं.

युवा वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस: निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में 18 से 19 साल के पांच लाख युवा मतदाता पहली बार वोट डालेंगे. एक अक्टूबर 2023 तक 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4.43 लाख है, जो इस विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. 20 से 29 साल की आयु के युवा मतदाताओं की संख्या 43 लाख 92 हजार है, जो 18 से 19 साल तक के मतदाताओं से पांच लाख से अधिक है. प्रदेश में 30 वर्ष से कम उम्र वाले कुल मतदाताओं की संख्या 48 लाख से अधिक है. प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 1.97 करोड़ है. वहीं राज्य कुल आबादी 3 करोड़ के करीब है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.