ETV Bharat / state

Raipur News: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

Raipur News बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा शनिवार को रायपुर पहुंचे. उन्होंने रायपुर के केंद्रीय जेल का निरीक्षण किया. एस दौरान उन्होंने जेल में मेडिकल सुविधाओं और सभी बैरकों, कैंटीन, बंदियों की तरफ से संचालित प्रिटिंग प्रेस, सिलाई बुनाई कक्ष, शिक्षा केन्द्र का जायजा लिया. Chief Justice Ramesh Sinha

Justice Ramesh Sinha inspected Central Jail Raipur
रमेश सिन्हा ने केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 8:09 AM IST

रायपुर: बिलासपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने रायपुर के केंद्रीय जेल के पुरुष और महिला बंदीगृह के सभी बैरकों का निरीक्षण किया. वे सेंट्रल जेल के अस्पताल भी पहुंचे. इस दौरान जेल में स्थायी रूप से तैनात डॉक्टर मौजूद रहे. डॉक्टरों से चीफ जस्टिस ने जेल के बंदियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा और दवाईयों की जानकारी ली. साथ ही बंदियों से भी इस संबंध में पूछताछ की.

रायपुर सेंट्रल जेल में सुविधाओं का लिया जायजा: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने जेल में वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम और विधिक प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया. जेल की कैंटीन, बंदियों द्वारा संचालित प्रिटिंग प्रेस, सिलाई बुनाई कक्ष, शिक्षा केन्द्र आदि को भी देखा. उन्होंने बंदियों से बातचीत कर जाना कि उन्हें जेल में मेन्युअल के अनुरूप सुविधाएं मिल रही है या नहीं. उन्होंने जेल अधीक्षक से महिला बंदियों के रहने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास हेतु व्यवस्था की जानकारी ली. जेल अधीक्षक ने जेल में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई हेतु शासन से मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित किये जाने की जानकारी दी. जिसके बाद चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्कूल का भी निरीक्षण किया.

Bilaspur High Court Chief Justice: जानिए क्यों सेंट्रल जेल में अचानक पहुंचे बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
Undertrial Prisoners Give Board Exam : कांकेर जेल में विचाराधीन कैदी देंगे बोर्ड एग्जाम, जिला प्रशासन ने शुरु की पहल
Bilaspur High Court :जेल में बंद कैदियों की कमाई के हिस्से से पीड़ित परिवार वंचित, हाईकोर्ट ने भुगतान के दिए निर्देश


कई जिलों के जेलों का कर रहे निरीक्षण: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा लगातार कई जिलों के जेलों का दौरा कर सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं बात करें रायपुर सेंट्रल जेल के क्षमता की, तो यहां कुल 1586 बंदियों के लिए जगह है. अभी जेल में बंदियों की कुल संख्या 3267 है. जिसमें से पुरूष बंदियों की संख्या 3117 तथा महिला बंदियों की संख्या 150 है. चीफ जस्टिस के निरीक्षण के दौरान रायपुर संभाग के कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, डीआईजी जेल और केन्द्रीय जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, जेलर एमएन प्रधान मौजूद रहे.

सेंट्रल जेल निरीक्षण से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने पहुना गेस्ट हाउस पहुना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और उसके अंतर्गत आने वाले न्यायालयों के कई विषयों पर भी चर्चा की.

रायपुर: बिलासपुर हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने रायपुर के केंद्रीय जेल के पुरुष और महिला बंदीगृह के सभी बैरकों का निरीक्षण किया. वे सेंट्रल जेल के अस्पताल भी पहुंचे. इस दौरान जेल में स्थायी रूप से तैनात डॉक्टर मौजूद रहे. डॉक्टरों से चीफ जस्टिस ने जेल के बंदियों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा और दवाईयों की जानकारी ली. साथ ही बंदियों से भी इस संबंध में पूछताछ की.

रायपुर सेंट्रल जेल में सुविधाओं का लिया जायजा: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने जेल में वीडियो कान्फ्रेसिंग रूम और विधिक प्रकोष्ठ का भी निरीक्षण किया. जेल की कैंटीन, बंदियों द्वारा संचालित प्रिटिंग प्रेस, सिलाई बुनाई कक्ष, शिक्षा केन्द्र आदि को भी देखा. उन्होंने बंदियों से बातचीत कर जाना कि उन्हें जेल में मेन्युअल के अनुरूप सुविधाएं मिल रही है या नहीं. उन्होंने जेल अधीक्षक से महिला बंदियों के रहने वाले बच्चों को मिलने वाली सुविधाएं, जैसे कि स्वास्थ्य, शिक्षा और उनके सर्वांगीण विकास हेतु व्यवस्था की जानकारी ली. जेल अधीक्षक ने जेल में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई हेतु शासन से मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित किये जाने की जानकारी दी. जिसके बाद चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने स्कूल का भी निरीक्षण किया.

Bilaspur High Court Chief Justice: जानिए क्यों सेंट्रल जेल में अचानक पहुंचे बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
Undertrial Prisoners Give Board Exam : कांकेर जेल में विचाराधीन कैदी देंगे बोर्ड एग्जाम, जिला प्रशासन ने शुरु की पहल
Bilaspur High Court :जेल में बंद कैदियों की कमाई के हिस्से से पीड़ित परिवार वंचित, हाईकोर्ट ने भुगतान के दिए निर्देश


कई जिलों के जेलों का कर रहे निरीक्षण: चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा लगातार कई जिलों के जेलों का दौरा कर सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं बात करें रायपुर सेंट्रल जेल के क्षमता की, तो यहां कुल 1586 बंदियों के लिए जगह है. अभी जेल में बंदियों की कुल संख्या 3267 है. जिसमें से पुरूष बंदियों की संख्या 3117 तथा महिला बंदियों की संख्या 150 है. चीफ जस्टिस के निरीक्षण के दौरान रायपुर संभाग के कमिश्नर डॉ संजय कुमार अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, डीआईजी जेल और केन्द्रीय जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, जेलर एमएन प्रधान मौजूद रहे.

सेंट्रल जेल निरीक्षण से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने पहुना गेस्ट हाउस पहुना में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात की. चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने मुख्यमंत्री से छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और उसके अंतर्गत आने वाले न्यायालयों के कई विषयों पर भी चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.