रायपुर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के दौरान बीजेपी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कई सवाल पूछे हैं. आपको बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाटापारा में भरोसे का सम्मेलन में श्रमिक पेंशन योजना का शुभारंभ किया.जिसे लेकर बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से आठ सवाल पूछे.बीजेपी के प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने खड़गे को घेरा.
बीजेपी का कांग्रेस की योजना पर हमला : पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय ने प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना को कांग्रेस का एक और नया झूठ बताया.प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस भरोसे का सम्मेलन कर रही है. इसका कारण ये है कि कांग्रेस का नेतृत्व प्रदेश की जनता का भरोसा खो चुका है.इस दौरान प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने श्रमिक पेंशन योजना पर निशाना भी साधा.
''60 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले और 10 वर्ष पूर्व पंजीबद्ध अभ्यर्थियों को 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान किया गया है. लेकिन इस योजना के अंतर्गत आने वाले पंजीकृत मजदूर कुल वृद्ध मजदूरों का एक प्रतिशत भी नहीं है.इसलिए ये योजना महज एक दिखावा ही है.'' प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़
इसके अलावा बीजेपी ने मल्लिकार्जुन खड़गे से आठ सवाल भी पूछे हैं.
1. क्या कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पीएससी की गड़बड़ियों और घोटाले के पीड़ित अभ्यर्थियों से मिलेंगे?
2. राहुल गांधी के सामने पीएससी के अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की शिकायत की थी.क्या राहुल गांधी ने इस बारे में प्रदेश सरकार को कोई निर्देश दिए हैं? यदि हाँ तो क्या उस पर कार्रवाई होगी?
3. यदि मुख्यमंत्री बघेल पर कांग्रेस को भरोसा है. तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे क्या भरे मंच से यह ऐलान करेंगे कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सीएम के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी और सीएम बघेल पाटन से ही चुनाव लड़ेंगे ?
4. प्रभु श्रीराम के ननिहाल आकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को यह जवाब देना चाहिए कि देश में सनातन धर्म को समाप्त करने संबंधी उनके बेटे प्रियंक खड़गे और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री बघेल के पिता नन्द कुमार बघेल के बयानों के लिए वह माफी मांगेगे? क्या वे प्रियंक खड़गे के खिलाफ कोई संगठनात्मक कार्रवाई करेंगे?
5. राहुल गांधी ने पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में 200 फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का वादा किया था. किसानों के खेत से ही फसल को खरीदने और फूड प्रोसेसिंग यूनिट में किसानों के बच्चों को रोजगार देने की बात कही थी.कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बताएं कि कितनी फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगी. किसान के कितने बच्चों को रोजगार मिला?
6. मंडी शुल्क माफ करने का वादा करके 102 रुपए प्रति क्विंटल मंडी शुल्क किसानों से क्यों लिया जा रहा है?
7. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पहले भी छत्तीसगढ़ आये थे तब उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी का यथोचित सम्मान नहीं किया था. क्या आज खड़गे छत्तीसगढ़ महतारी को सम्मानपूर्वक माल्यार्पण करेंगे?
8. छत्तीसगढ़ के लाखों किसानों ने सिंचाई पम्प के लिए आवेदन किया था. उन्हें अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे इस पर क्या बोलेंगे?