मार्च के पहले सप्ताह में रायपुर नगर निगम का बजट पेश होना है, जिसे लेकर गुरुवार को एमआईसी की बैठक हुई जिसमें कई प्रस्तावों में मुहर लगाई गई. निगम का बजट पेश होने के पहले ही महापौर प्रमोद दुबे ने रायपुर के लोगों को एक बड़ी राहत दी है. मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर ने बताया की बजट में फिलहाल किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा, और न ही आम लोगों पर कोई नया वित्तीय भार डाला जाएगा.
महापौर ने कहा कि, यह बजट सभी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. जिसमें आम लोगों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखा गया है. एमआईसी की बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई. इसके अलावा कई फैसले भी लिए गए. जिसमें सबसे अहम फैसला नए कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों की भर्ती करना रहा. बैठक में 67 नये कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त किए जाने हैं. इसके तहत कंप्यूटर ऑपरेटर को सातवें वेतनमान लेवल 4 के तहत 14 हजार से 17 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर भर्ती किया जाएगा. इसके लिए एमआईसी की सहमति के बाद प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है.