ETV Bharat / state

सख्त हुई रायपुर पुलिस, मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ होगी चालानी कार्रवाई

रायपुर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रख कर सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं. जिसके बाद यातायात विभाग और नगर निगम का अमला सतर्क हो गया है. इन दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से मास्क नहीं पहनने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:33 PM IST

action against not wearing masks
ट्रैफिक पुलिस ने की चालानी कार्रवाई

रायपुर: जून महीने में अनलॉक शुरू किया गया था. जिसके बाद से राजधानी की सड़कों पर भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सड़कों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. जिसके बाद अब यातायात विभाग और नगर निगम का अमला सतर्क हो गया है. इन दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से मास्क नहीं पहनने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.

सख्त हुई राजधानी रायपुर की पुलिस

30 जून को रायपुर में नव पदस्थ एसएसपी अजय यादव के आने के बाद पुलिस और निगम का अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. राजधानी के चौक चौराहों और सड़कों पर फिर से एक बार निगम के कर्मचारी और यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- खैरागढ़ : लापरवाही बरत रहे लोग, प्रशासन ने वसूला 30 हजार रुपये का जुर्माना

जुर्माना वसूलने के साथ फोटो भी खींचा

नगर निगम अमला मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि वसूलने के साथ ही आरोपियों के मोबाइल से फोटो भी खींचा है. जो लोग यतायात नियमों का पालान नहीं कर रहे हैं उनपर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके.

चालानी कार्रवाई तेज

कोविड-19 को देखते हुए सरकारी एडवाइजरी का पालन हो सके, इसके लिए लोगों को मास्क पहनने जरूरत है. साथ ही जो लोग बिना मास्क के बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. बात अगर चालानी कार्रवाई की जाए तो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 2500 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर निगम अमला ने समझाइश देने के साथ ही अब तक लगभग चार हजार लोगों से मास्क नहीं पहनने के एवज में जुर्माना राशि वसूल ली है. बावजूद इसके मास्क को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है.

रायपुर: जून महीने में अनलॉक शुरू किया गया था. जिसके बाद से राजधानी की सड़कों पर भीड़ देखने को मिल रही है. लोग सड़कों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. जिसके बाद अब यातायात विभाग और नगर निगम का अमला सतर्क हो गया है. इन दोनों विभागों ने संयुक्त रूप से मास्क नहीं पहनने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है.

सख्त हुई राजधानी रायपुर की पुलिस

30 जून को रायपुर में नव पदस्थ एसएसपी अजय यादव के आने के बाद पुलिस और निगम का अमला अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. राजधानी के चौक चौराहों और सड़कों पर फिर से एक बार निगम के कर्मचारी और यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- खैरागढ़ : लापरवाही बरत रहे लोग, प्रशासन ने वसूला 30 हजार रुपये का जुर्माना

जुर्माना वसूलने के साथ फोटो भी खींचा

नगर निगम अमला मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि वसूलने के साथ ही आरोपियों के मोबाइल से फोटो भी खींचा है. जो लोग यतायात नियमों का पालान नहीं कर रहे हैं उनपर भी चालानी कार्रवाई की जाएगी. जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुधर सके.

चालानी कार्रवाई तेज

कोविड-19 को देखते हुए सरकारी एडवाइजरी का पालन हो सके, इसके लिए लोगों को मास्क पहनने जरूरत है. साथ ही जो लोग बिना मास्क के बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी. बात अगर चालानी कार्रवाई की जाए तो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लगभग 2500 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही मास्क नहीं पहनने वालों पर नगर निगम अमला ने समझाइश देने के साथ ही अब तक लगभग चार हजार लोगों से मास्क नहीं पहनने के एवज में जुर्माना राशि वसूल ली है. बावजूद इसके मास्क को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.