रायपुर: रायपुर नगर निगम के नए परिषद को 1 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने पत्रकार वार्ता में पिछले 1 साल में किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी दी.
मेयर ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना, बूढ़ा तालाब, विवेकानंद सरोवर के सौंदर्यीकरण का काम के बारे में बताया. महापौरा ने सिटी कोतवाली थाना निर्माण, जवाहर बाजार परिसर का कायाकल्प, कलेक्ट्रेट उद्यान में जन सुविधाओं का उन्नयन की जानकारी दी. ढेबर ने ऑक्सीजन स्मार्ट रोड का काम, शहर की सफाई के लिए महापौर स्वच्छता सेल और कचरे के निष्पादन के लिए प्रोसेसिंग प्लांट के बारे में बताया. इसके साथ कोरोना के समय लोगों को सैनिटाइजर के साथ खाना पहुंचाने के काम के और मच्छर उन्मूलन को लेकर किए गए कार्यों के बारे में बताया.
स्वास्थ्य और शिक्षा पर हुआ काम
मेयर ने कहा कि जब हमने चुनाव जीत था, तब हम सबने कहा था कि रायपुर की नई तस्वीर आपके सामने रखेंगे. इस दिशा में लगातार काम जारी है. हम रायपुर को शहर नहीं राजधानी मानते हैं. जिस तरह से हमने काम किया है जनता ने उन कामों पर मुहर लगाई है. सबसे पहले हमने दिल्ली जाकर शिक्षा और स्वास्थ्य का काम देखकर छत्तीसगढ़ में भी लागू किया. जिसका नतीजा ये है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में एडमिशन के लिए लाइन लग रही है.
पढ़ें: केबल मुक्त होगा रायपुर शहर: महापौर एजाज ढेबर
बढ़ाए गए कर्मचारी
ऐजाज ढेबर ने कहा कि बूढ़ा तालाब के संवर्धन का बीड़ा हमने उठाया और आज उसकी तस्वीर बदल गई है. भाजपा ने एक स्क्रिप्ट लिखी थी लेकिन वो भी नाकाम रही. मेयर ने कहा कि हमने जयस्तंभ चौक, मल्टीलेवल पार्किंग, ऑक्सीजोन, कोतवाली थाना, बस स्टैंड सहित कई ऐसे काम किए जो दिख रहा है. हमने पेंशनधारियों को एटीएम देने का प्रयास किया है. साथ ही हमने 1 साल में 900 अतिरिक्त कर्मचारी बढ़ाए हैं.
आने वाले साल में होंगे ये काम
महापौर ने कहा कि आने वाले दिनों में शहर में और भी विकासकार्य किए जाएंगे.
- शहर में फैले बिजली के तारों को अंडरग्राउंड किया जाएगा.
- नालियों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा.
- शारदा चौक से तात्यापारा रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा.
- गोलबाजार के किरायेदार व्यापारियों को मालिक बनाया जाएगा.
- 70 वार्डों में 70 फॉगिंग मशीन भेजी गई है. जिससे शहर को मच्छर से राहत मिलेगी.
सात स्थानों पर पिंक टॉयलेट
महापौर ने कहा कि सबसे बड़ी सौगात महिलाओं को मिलने वाली है. बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाया जाएगा. जल्द ही ये पिंक टॉयलेट महिलाओं को समर्पित होगा. इसी के तहत मंगलवार को शास्त्री बाजार स्थित पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया जाएगा. उसके बाद शहर के अन्य सार्वजनिक स्थलों में भी पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.