ETV Bharat / state

Raipur Crime News: सरकारी नौकरी के लिए ठगों के हवाले किए 8 लाख से ज्यादा रुपये, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

रायपुर कोतवाली पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रुपयों की ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. Raipur Fraud News

Raipur Kotwali police arrests accused
रायपुर में ठगी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:01 AM IST

रायपुर: राजधानी के कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर राजनांदगांव के रहने वाले एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों ने बड़े सरकारी अधिकारियों से पहचान होने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पीड़ित से 8 लाख 15 हजार रुपये की ठगी की थी. मामले में 2 आरोपी अशोक सोनी और राजकुमार पटेल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. रोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई.

आरोपियों ने ऐसे फंसाया: राजनांदगांव का रहने वाला पीड़ित सुधीर कौमार्य ने रायपुर कोतवाली थाना में खुद के साथ 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि "मंडी निरीक्षक और फूड इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए सरकारी विज्ञापन निकला था. जिसके लिए उसने साल 2022 में ऑनलाइन फॉर्म भरा. फरवरी और मार्च 2022 में परीक्षा हुई. परीक्षा देने के बाद मामले में पहले गिरफ्तार हुआ राजकुमार पटेल ने पीड़ित को नौकरी का झांसा देते हुए इस संबंध में बात करने के लिए रायपुर बुलाया. उसने बताया कि उसकी जान पहचान मंत्रालय के बड़े अधिकारियों से हैं. रायपुर में राजकुमार ने अपने साथी अंशुल कुमार सोनी से पीड़ित को मिलवाया. अंशुल ने खुद को खाद्य मंत्री के यहां काम करने और उसके भाई की नौकरी मंत्रालय में होना बताते हुए नौकरी लगवाने के लिए 17 लाख रुपये की डिमांड की.

Disclosure of Robbery Incident : पड़ोसी ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Bike Thief Arrested : एकदम नई गाड़ियां चुराकर जंगल में छिपाता था चोर, ताकि बेचने में न हो परेशानी

Bilaspur Fraud : वाटर प्लांट लगाकर रकम दोगुनी करने का झांसा, आरोपी पति पत्नी कोरबा से अरेस्ट

सरकारी नौकरी के लिए गंवा दिए 8 लाख रुपये: पीड़ित सुधीर ने 2022 में ही आरोपियों को पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये कैश दिए. दूसरी बार उसने रायपुर के टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह में 21 मार्च 2023 को 3 लाख 15 हजार रुपये आरोपियों को दिए. .यानी उसने कुल 8 लाख 15 हजार रुपये ठगों को दिए. इसी बीच मंडी निरीक्षक की परीक्षा का रिजल्ट आया. लेकिन लिस्ट में उसका नाम नहीं था. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन ना नौकरी मिली ना पैसा वापस मिला. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 आरोपी: कोतवाली सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि गुरुवार को अंशुल कुमार सोनी और हलधर वर्मा को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले के रहने वाले हैं. पुलिस पहले ही अशोक सोनी और राजकुमार पटेल को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर: राजधानी के कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मंडी निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर राजनांदगांव के रहने वाले एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया था. आरोपियों ने बड़े सरकारी अधिकारियों से पहचान होने का झांसा देकर ठगी की घटना को अंजाम दिया था. आरोपियों ने पीड़ित से 8 लाख 15 हजार रुपये की ठगी की थी. मामले में 2 आरोपी अशोक सोनी और राजकुमार पटेल को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. रोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 420, 34 के तहत कार्रवाई की गई.

आरोपियों ने ऐसे फंसाया: राजनांदगांव का रहने वाला पीड़ित सुधीर कौमार्य ने रायपुर कोतवाली थाना में खुद के साथ 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि "मंडी निरीक्षक और फूड इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए सरकारी विज्ञापन निकला था. जिसके लिए उसने साल 2022 में ऑनलाइन फॉर्म भरा. फरवरी और मार्च 2022 में परीक्षा हुई. परीक्षा देने के बाद मामले में पहले गिरफ्तार हुआ राजकुमार पटेल ने पीड़ित को नौकरी का झांसा देते हुए इस संबंध में बात करने के लिए रायपुर बुलाया. उसने बताया कि उसकी जान पहचान मंत्रालय के बड़े अधिकारियों से हैं. रायपुर में राजकुमार ने अपने साथी अंशुल कुमार सोनी से पीड़ित को मिलवाया. अंशुल ने खुद को खाद्य मंत्री के यहां काम करने और उसके भाई की नौकरी मंत्रालय में होना बताते हुए नौकरी लगवाने के लिए 17 लाख रुपये की डिमांड की.

Disclosure of Robbery Incident : पड़ोसी ही निकला लूट का मास्टरमाइंड, नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

Bike Thief Arrested : एकदम नई गाड़ियां चुराकर जंगल में छिपाता था चोर, ताकि बेचने में न हो परेशानी

Bilaspur Fraud : वाटर प्लांट लगाकर रकम दोगुनी करने का झांसा, आरोपी पति पत्नी कोरबा से अरेस्ट

सरकारी नौकरी के लिए गंवा दिए 8 लाख रुपये: पीड़ित सुधीर ने 2022 में ही आरोपियों को पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये कैश दिए. दूसरी बार उसने रायपुर के टैगोर नगर स्थित विधायक विश्राम गृह में 21 मार्च 2023 को 3 लाख 15 हजार रुपये आरोपियों को दिए. .यानी उसने कुल 8 लाख 15 हजार रुपये ठगों को दिए. इसी बीच मंडी निरीक्षक की परीक्षा का रिजल्ट आया. लेकिन लिस्ट में उसका नाम नहीं था. जिसके बाद पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन ना नौकरी मिली ना पैसा वापस मिला. जिसके बाद पीड़ित ने कोतवाली थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया.

पुलिस ने गिरफ्तार किए 4 आरोपी: कोतवाली सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि गुरुवार को अंशुल कुमार सोनी और हलधर वर्मा को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपी छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले के रहने वाले हैं. पुलिस पहले ही अशोक सोनी और राजकुमार पटेल को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में आगे कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.