ETV Bharat / state

रायपुर का डे भवन बनेगा स्वामी विवेकानंद स्मृति भवन, साय सरकार का फैसला !

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 12, 2024, 8:19 PM IST

Raipur Dey Building: रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित डे भवन को अब स्वामी विवेकानंद स्मृति भवन के तौर पर विकसित किया जाएगा. ये निर्णय शुक्रवार को संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लिया.

Raipur Dey Building
रायपुर डे भवन

रायपुर: रायपुर में स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के बूढ़ापारा स्थित डे भवन को स्वामी विवेकानंद की स्मृति भवन के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है. संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों को इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

स्वामी जी ने युवाओं के विकास में निभाई थी अहम भूमिका: महोत्सव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के जरिए स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी खास बातों को युवाओं को बताया है. साथ ही देश के विकास में युवाओं की भागीदारी की अहमियत बताई. उन्होंने युवाओं के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. स्वामी विवेकानन्द ने पूरे विश्व में सनातन और भारत का झंडा बुलंद किया. वे युवाओं के साथ ही सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. वे हमारी गौरवशाली परंपरा के अमूल्य विरासत हैं. युवा देश की विरासत से जुड़कर अपने अंदर गौरव और स्वाभिमान की भावना जगा सकते हैं."

2 साल से अधिक समय तक रायपुर में रहे थे स्वामी विवेकानंद : साथ ही उन्होंने कहा कि, "स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर ही विकसित भारत का निर्माण होगा. स्वामी विवेकानन्द 14 वर्ष की आयु में रायपुर आए थे. यहां उन्होंने 2 साल से अधिक का वक्त बिताया. इस दौरान वो बूढ़ा पारा के पास डे भवन में रहते थे.बूढ़ा तालाब में स्नान करते थे. इस धरोहर को हम संजो कर रखना चाहते हैं."

बता दें कि संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बूढ़ातालाब के राय भवन के कायाकल्प को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बिलासपुर ब्रेल प्रेस की रामायण का होगा पाठ, दिव्यांगजन करेंगे रामचरितमानस का पाठ
जगदलपुर में मेले से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम
महासमुंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना अखाड़ा, जानिए हंगामे और फाइट की वजह

रायपुर: रायपुर में स्वामी विवेकानंदजी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश के संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर के बूढ़ापारा स्थित डे भवन को स्वामी विवेकानंद की स्मृति भवन के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है. संस्कृति मंत्री ने अधिकारियों को इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

स्वामी जी ने युवाओं के विकास में निभाई थी अहम भूमिका: महोत्सव के दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के जरिए स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी खास बातों को युवाओं को बताया है. साथ ही देश के विकास में युवाओं की भागीदारी की अहमियत बताई. उन्होंने युवाओं के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. स्वामी विवेकानन्द ने पूरे विश्व में सनातन और भारत का झंडा बुलंद किया. वे युवाओं के साथ ही सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. वे हमारी गौरवशाली परंपरा के अमूल्य विरासत हैं. युवा देश की विरासत से जुड़कर अपने अंदर गौरव और स्वाभिमान की भावना जगा सकते हैं."

2 साल से अधिक समय तक रायपुर में रहे थे स्वामी विवेकानंद : साथ ही उन्होंने कहा कि, "स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलकर ही विकसित भारत का निर्माण होगा. स्वामी विवेकानन्द 14 वर्ष की आयु में रायपुर आए थे. यहां उन्होंने 2 साल से अधिक का वक्त बिताया. इस दौरान वो बूढ़ा पारा के पास डे भवन में रहते थे.बूढ़ा तालाब में स्नान करते थे. इस धरोहर को हम संजो कर रखना चाहते हैं."

बता दें कि संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बूढ़ातालाब के राय भवन के कायाकल्प को लेकर दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में बिलासपुर ब्रेल प्रेस की रामायण का होगा पाठ, दिव्यांगजन करेंगे रामचरितमानस का पाठ
जगदलपुर में मेले से लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम
महासमुंद मेडिकल कॉलेज अस्पताल बना अखाड़ा, जानिए हंगामे और फाइट की वजह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.