ETV Bharat / state

Raipur Crime News: रायपुर में राजस्व अधिकारी पर नाबालिग से रेप का आरोप, धरसींवा थाने में केस दर्ज - आरोपी राजस्व अधिकारी

Raipur Crime News रायपुर में राजस्व विभाग के अधिकारी पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. पीड़िता ने धरसींवा थाने में केस दर्ज कराया है. जिसके बाद से आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. Revenue Officer Accused Of Rape In Raipur

Raipur Crime News
राजस्व अधिकारी पर नाबालिग से रेप का आरोप
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 5:05 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है. रेप का आरोप राजस्व अधिकारी पर लगा है. जो पटवारी के पद पर तैनात है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी बुधवार को मीडिया को दी है. इस पूरे केस की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के अधिकारी ने कहा कि रेप की यह घटना 12 अगस्त को हुई. उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

आरोपी से पीड़िता की है जान पहचान: पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि "आरोपी को वह जानती थी. बीते शनिवार को जब पीड़िता आरोपी के आवास पर गई तो उसने उसका रेप किया. उसके अगले दिन मैंने धरसींवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई". जिसके आधार पर पुलिस हरकत में आई और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज: आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 342 और धारा 376 के तहत अपराध रजिस्टर्ड किया गया है. इन धाराओं में जांच चल रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी को जब पुलिस केस की जानकारी मिली तो वह फरार हो गया है.

छत्तीसगढ़ में हत्या-डकैती में कमी, दुष्कर्म के मामले में हुई वृद्धि
सुरक्षित नहीं बेटियां ! रोजाना बलात्कार की घटनाओं ने उड़ाई माता-पिता की नींद
बलरामपुर जिले में 'आधी आबादी' को खतरा, 20 दिन में 9 किशोरियों के साथ दुष्कर्म

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच टीम गठित: आरोपी राजस्व अधिकारी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर ली है. उसकी तलाश में रायपुर के कई इलाकों में छापेमारी का काम पुलिस कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में महिला और बेटियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अब देखना होगा कि इस केस में राजस्व अधिकारी पर विभाग कब कार्रवाई करता है. क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम बघेल ने घोषणा की है कि रेप और छेड़खानी के आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिग लड़की से यौन शोषण का मामला सामने आया है. रेप का आरोप राजस्व अधिकारी पर लगा है. जो पटवारी के पद पर तैनात है. पुलिस ने इस घटना की जानकारी बुधवार को मीडिया को दी है. इस पूरे केस की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग के अधिकारी ने कहा कि रेप की यह घटना 12 अगस्त को हुई. उसके बाद पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

आरोपी से पीड़िता की है जान पहचान: पीड़िता ने शिकायत में आरोप लगाया है कि "आरोपी को वह जानती थी. बीते शनिवार को जब पीड़िता आरोपी के आवास पर गई तो उसने उसका रेप किया. उसके अगले दिन मैंने धरसींवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई". जिसके आधार पर पुलिस हरकत में आई और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज: आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 342 और धारा 376 के तहत अपराध रजिस्टर्ड किया गया है. इन धाराओं में जांच चल रही है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी को जब पुलिस केस की जानकारी मिली तो वह फरार हो गया है.

छत्तीसगढ़ में हत्या-डकैती में कमी, दुष्कर्म के मामले में हुई वृद्धि
सुरक्षित नहीं बेटियां ! रोजाना बलात्कार की घटनाओं ने उड़ाई माता-पिता की नींद
बलरामपुर जिले में 'आधी आबादी' को खतरा, 20 दिन में 9 किशोरियों के साथ दुष्कर्म

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जांच टीम गठित: आरोपी राजस्व अधिकारी को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम गठित कर ली है. उसकी तलाश में रायपुर के कई इलाकों में छापेमारी का काम पुलिस कर रही है. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में महिला और बेटियों के खिलाफ अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. रायपुर में इस तरह की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अब देखना होगा कि इस केस में राजस्व अधिकारी पर विभाग कब कार्रवाई करता है. क्योंकि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम बघेल ने घोषणा की है कि रेप और छेड़खानी के आरोपी को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.