ETV Bharat / state

Raipur Crime News: विदेश घुमाने का सपना दिखाकर करता था ठगी, रायपुर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

abroad trip कोरोना काल के बाद काम धंधे पटरी पर लौटे तो लोगों की जरूरतें पूरी होने लगीं और शौक बढ़े. विदेश घूमने का सिलसिला फिर से शुरू हुआ. इसी से साथ जालसाजी और धोखाधड़ी की ताक में बैठे लोग भी सक्रिय हुए. ऐसे ही एक ठग ने रायपुर में आफिस खोलकर लोगों को सस्ते में विदेश घूमने को सपना दिखाया. लाखों डकारकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

Raipur Crime News
विदेश घुमाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 6:44 PM IST

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने विदेश यात्रा के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शिकायतकर्ता को विदेश यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झांसे में लिया था. ठग लेट्स गो कंपनी के नाम से विदेश यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का लोगों को झांसा दिया करता था. आरोपी ने कई लोगों से तकरीबन 4 लाख 86 हजार 400 रुपए की ठगी की है. आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी ने फोन करके दिखाए सब्जबाग, की ठगी: तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "पीड़ित वीरेश प्रताप सिंह ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मैग्नेटो मॉल तेलीबांधा रायपुर के शॉप नंबर 322 में ऑप्टिमस फ्यूचर केयर के नाम से ऑफिस संचालित करता है. 1 दिसंबर 2022 को उनके मोबाइल नंबर पर आरोपी सोहेल शेख ने फोन किया और अपनी कंपनी मैसर्स लेट्स गो के माध्यम से विदेश यात्रा की व्यवस्था, टिकट की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं कंपनी के जरिए कराने की जानकारी दी.

भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार, 30 लाख का किया था ठगी

Accused Sohail Sheikh
आरोपी सोहेल शेख

पैसे मिलने के बाद भी दोबारा जमा कराया एक लाख: उमेंद्र टंडन के मुताबिक "पीड़ित ने अपनी बैंकाक यात्रा की व्यवस्था कराने के लिए सोहेल शेख को कहा. आरोपी ने विदेश यात्रा के नाम पर उससे अपने एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर 50200070392282 पर 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. पीड़ित ने आरोपी सोहेल शेख के बताए गए बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद दूसरी बार फिर उसी नंबर पर 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. आरोपी ने उसे 1 लाख रुपए का बैंकॉक का टिकट उपलब्ध कराया और 1 लाख वापस मांगने पर पैसा देने के नाम पर आनाकानी करने लगा."

कई लोगों को विदेश यात्रा के नाम पर लगाया चूना: तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने आगे बताया कि "पीड़ित ने जब दूसरी बार 1 लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गए तो आरोपी ने पैसे नहीं मिलने की बात कहकर फिर से पैसे मांगे." पुलिस ने बताया कि "आरोपी सोहेल शेख ने कई लोगों से विदेश यात्रा के नाम पर अब तक 4 लाख 86 हज़ार 400 रुपए की ठगी की है. पूछताछ में आरोपी सोहेल शेख ने इस बात को कबूल भी किया है." तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोहेल शेख रायपुर के मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर का रहने वाला है."

रायपुर: राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस ने विदेश यात्रा के नाम पर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने शिकायतकर्ता को विदेश यात्रा के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर झांसे में लिया था. ठग लेट्स गो कंपनी के नाम से विदेश यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने का लोगों को झांसा दिया करता था. आरोपी ने कई लोगों से तकरीबन 4 लाख 86 हजार 400 रुपए की ठगी की है. आरोपी के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध दर्ज किया गया है.

आरोपी ने फोन करके दिखाए सब्जबाग, की ठगी: तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "पीड़ित वीरेश प्रताप सिंह ने थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मैग्नेटो मॉल तेलीबांधा रायपुर के शॉप नंबर 322 में ऑप्टिमस फ्यूचर केयर के नाम से ऑफिस संचालित करता है. 1 दिसंबर 2022 को उनके मोबाइल नंबर पर आरोपी सोहेल शेख ने फोन किया और अपनी कंपनी मैसर्स लेट्स गो के माध्यम से विदेश यात्रा की व्यवस्था, टिकट की व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाएं कंपनी के जरिए कराने की जानकारी दी.

भिलाई में शातिर ठग गिरफ्तार, 30 लाख का किया था ठगी

Accused Sohail Sheikh
आरोपी सोहेल शेख

पैसे मिलने के बाद भी दोबारा जमा कराया एक लाख: उमेंद्र टंडन के मुताबिक "पीड़ित ने अपनी बैंकाक यात्रा की व्यवस्था कराने के लिए सोहेल शेख को कहा. आरोपी ने विदेश यात्रा के नाम पर उससे अपने एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर 50200070392282 पर 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. पीड़ित ने आरोपी सोहेल शेख के बताए गए बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद दूसरी बार फिर उसी नंबर पर 1 लाख रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा. आरोपी ने उसे 1 लाख रुपए का बैंकॉक का टिकट उपलब्ध कराया और 1 लाख वापस मांगने पर पैसा देने के नाम पर आनाकानी करने लगा."

कई लोगों को विदेश यात्रा के नाम पर लगाया चूना: तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने आगे बताया कि "पीड़ित ने जब दूसरी बार 1 लाख रुपए आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गए तो आरोपी ने पैसे नहीं मिलने की बात कहकर फिर से पैसे मांगे." पुलिस ने बताया कि "आरोपी सोहेल शेख ने कई लोगों से विदेश यात्रा के नाम पर अब तक 4 लाख 86 हज़ार 400 रुपए की ठगी की है. पूछताछ में आरोपी सोहेल शेख ने इस बात को कबूल भी किया है." तेलीबांधा पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी सोहेल शेख को गिरफ्तार किया है. आरोपी सोहेल शेख रायपुर के मोती नगर थाना टिकरापारा रायपुर का रहने वाला है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.