रायपुर: दिवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के वक्त ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, जिसकी वजह से वेटिंग भी बढ़ जाती है. इसे देखते हुए रेलवे मंडल ने कई स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों को खासतौर पर दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए चलने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेन चलाने के पीछे का कारण यह है कि दिवाली और छठ पूजा के समय सभी ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट 150 से 200 के ऊपर पहुंच जाती है.
यह ट्रेनें दिवाली और छठ पूजा में स्पेशल के नाम से चलाई जाएगी.
इन रूट्स पर इस दिन चलेंगीं स्पेशल ट्रेनें
⦁ प्रत्येक सोमवार को शालीमार से जयपुर स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक बुधवार को जयपुर से शालीमार स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक बुधवार को हटिया से लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक से टर्मिनल्स हटिया स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक शुक्रवार को संतरागाछी से हापा के लिए स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक सोमवार को हापा से संतरागाछी के लिए स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक मंगलवार को हबीबगंज से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक बुधवार को पूरी से हबीबगंज के लिए गोंदिया से गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक रविवार को सिकंदराबाद से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक बुधवार को बरौनी से सिकंदराबाद के लिए 12 स्पेशल ट्रेन
⦁ प्रत्येक शुक्रवार को नागपुर से डिब्रूगढ़ के लिए स्पेशल ट्रेन
पढ़े: VIDEO: रेलवे अफसर की कार चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात
इन रूटों की ट्रेनों में है ज्यादा वेटिंग दिल्ली, मुंबई, सिकंदराबाद, दुर्ग, सारनाथ एक्सप्रेस, जनशताब्दी, गोंदिया, बरौनी सहित अन्य ट्रेनें हैं जिसकी वजह से इन्हीं रूटों पर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया गया है.