ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फिर चार ट्रेनें रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें - चौथी लाइन कनेक्टिविटी नॉन इंटरलॉकिंग

bilaspur railway zone दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन ने एक बार फिर यात्री ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. भुसावल रेल मंडल के जलगांव भुसावल के बीच जलगांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य हो रहा है. जिसकी वजह से ट्रेनों को कैंसल किया गया है. इसके कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन 5 और 6 दिसंबर को प्रभावित किया गया है.

bilaspur railway zone
SECR की यात्री ट्रेनों कैंसल
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 10:45 PM IST

बिलासपुर: रेल प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र करने के लिए ट्रेनों को कैंसल (Railways canceled SECR passenger trains) करने का निर्णय लिया है. इस बार ट्रेनों को कैंसल करने के पीछे का कारण बताया गया है कि मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के जलगांव-भुसावल खंड के जलगांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. यह कार्य जलगांव स्टेशन में दिनांक 05 एवं 06 दिसम्बर को किया जायेगा. इस कार्य के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से शुरू होने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगा. इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों को समय पर शुरू कर दिया जाएगा. bilaspur railway zone

रदद होने वाली गाड़ियां:

  1. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से छूटने वाली 11039 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: रमन सिंह के गढ़ में सीएम भूपेश की ललकार, कहा मुझे किसी का डर नहीं

बदले रुट से चलने वाली गाडियां:

  1. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
  2. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
  3. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा जंक्शन होकर चलेगी.
  4. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
  5. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12950 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.

बिलासपुर: रेल प्रशासन ने अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र करने के लिए ट्रेनों को कैंसल (Railways canceled SECR passenger trains) करने का निर्णय लिया है. इस बार ट्रेनों को कैंसल करने के पीछे का कारण बताया गया है कि मध्य रेलवे के भुसावल रेल मंडल के जलगांव-भुसावल खंड के जलगांव स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. यह कार्य जलगांव स्टेशन में दिनांक 05 एवं 06 दिसम्बर को किया जायेगा. इस कार्य के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से शुरू होने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द एवं कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगा. इस कार्य के पूरा होते ही गाड़ियों को समय पर शुरू कर दिया जाएगा. bilaspur railway zone

रदद होने वाली गाड़ियां:

  1. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से छूटने वाली 11039 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  2. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापूर महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  3. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
  4. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

यह भी पढ़ें: रमन सिंह के गढ़ में सीएम भूपेश की ललकार, कहा मुझे किसी का डर नहीं

बदले रुट से चलने वाली गाडियां:

  1. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को बिलासपुर से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22940 बिलासपुर-हापा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
  2. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 को हावड़ा से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
  3. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 को पूरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 22827 पूरी-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-वडोदरा जंक्शन होकर चलेगी.
  4. दिनांक 05 दिसम्बर, 2022 को पुरी से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12994 पुरी-गाधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
  5. दिनांक 04 दिसम्बर, 2022 तक शालीमार से छूटने वाली गाड़ी संख्या 12950 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बड़नेरा-भुसावल-खंडवा जंक्शन-इटारसी जंक्शन-संत हिरदाराम नगर-रतलाम-छायापुरी होकर चलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.