रायपुर : पूरे देश में स्वर्गीय सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है. गुरुवार को रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय रेलवे के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों सहित अधिकारियों और कर्मचारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई.
शपथ में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण कर सभी को एकजुट रहने और राष्ट्रीय एकता के प्रति प्रतिबद्ध रहने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर देश की प्रगति में सहयोग करने का संदेश दिया गया.
पढ़ें: मरवाही का महासमर: सीएम भूपेश आज बस्तीबगरा में करेंगे चुनावी सभा, केके ध्रुव के पक्ष में मांगेंगे वोट
सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था. वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे. उन्होंने भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया. वे एक भारतीय अधिवक्ता और राजनेता थे, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारतीय गणराज्य के संस्थापक थे. उन्होंने स्वतंत्रता के लिए देश के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और एक एकीकृत, स्वतंत्र राष्ट्र के लिए मार्गदर्शन किया. भारत और अन्य जगहों पर उन्हें अक्सर हिंदी, उर्दू और फारसी में सरदार कहा जाता था, जिसका मतलब है 'प्रमुख'. उन्होंने भारत के राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृह मंत्री के रूप में काम किया.