ETV Bharat / state

रायपुर: स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए की गई खास व्यवस्था - special arrangements for passengers

भारतीय रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रही है.जिसे देखते हुए रायपुर रेल प्रशासन ने यात्रियों की आवाजाही के लिए खास व्यवस्था का इंतजाम किया है.

railway station
रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : May 31, 2020, 4:47 PM IST

रायपुर: भारतीय रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. रेलवे प्रशासन ने इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों की व्यवस्था का खास इंतजाम किया है. रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़ियां रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस गुजरेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. इन ट्रेनों में सभी श्रेणी के एसी और स्लीपर कोच हैं. वहीं जनरल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हैं.

Railway administration has made special arrangements for traveling passengers in raipur
स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए खास व्यवस्था

जनरल कोच के लिए सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है. बिलासपुर नई दिल्ली और बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस पूरी एसी ट्रेन फिलहाल चल रही है. इस ट्रेन से यात्री सफर कर रहे हैं. रायपुर रेल मंडल के दुर्ग भिलाई पावर हाउस रायपुर तिल्दा नेवरा भाटापारा स्टेशनों पर 1 जून से यात्री ट्रेन जाने के कारण प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए गए हैं. 1 जून से चलने वाली यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रायपुर स्टेशन में आने के लिए कम से कम डेढ घंटे पहले आना जरूरी होगा.

पढ़ें:रायपुर: रेलवे स्टेशन परिसरों के साथ ही ट्रैकों को किया जा रहा सैनिटाइज

रेलवे ने जारी किए ये नियम

  • रायपुर स्टेशन में आने वाले यात्रियों को बी.आर.टी. बस वाले रास्ते से वाहनों को जाने दिया जाएगा.
  • यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ किसी अन्य व्यक्ति को रायपुर प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • यात्रियों को प्रवेश के लिए राष्ट्रीय ध्वज के सामने सिर्फ गेट नंबर 2 का उपयोग करना है और स्टेशन से निकलने के लिए अलग गेट होगा.
  • सामाजिक दूरी के साथ चिकित्सा और सुरक्षा के मापदण्डों को तय कर यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा.
  • गुढ़ियारी की ओर से आने-जाने का कोई गेट नहीं रहेगा.
  • प्रतिक्षा सूची वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केवल टिकट धारी यात्री ही प्लेटफार्म में प्रवेश कर सकेंगे.
  • रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में यात्रियों के बैठने की लिए समुचित व्यवस्था की गई है.
  • सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और कोरोना के लक्षण न दिखाई देने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश/चढ़ने की अनुमति होगी.
  • कोई भी अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा.
  • सभी यात्रियों को प्रवेश और यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. ट्रेन के भीतर एसी कोच में कोई कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के लिए अपना कंबल लेकर चलें. एसी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा.
  • सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा. रेलवे ने यात्रियों को कम सामानों के साथ सफर करने की सलाह दी है.


अलग-अलग गेट से होगा प्रवेश और निकासी

रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन पर गेट नंबर 2 पर बैरिकेड्स के जरिए प्रवेश और निकास गेट अलग-अलग बनाए गए हैं. केवल टिकट धारी ही प्लेटफार्म में प्रवेश के पात्र होंगे. यात्रियों का सामान भी सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की गई है. भिलाई पावर हाउस में यात्रियों को सेक्टर साइड के प्रवेश से स्टेशन में आने दिया जाएगा और स्टेशन से बाहर जाने की व्यवस्था मार्केट साइड के अंदर वाले गेट से रहेगी. इसी प्रकार तिल्दा नेवरा स्टेशन पर बुकिंग काउंटर के नजदीक एग्जिट और एंट्री गेट बनाए गए हैं. भाटापारा स्टेशन पर मुख्य प्रवेश गेट पर अलग-अलग गेट से यात्रियों के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है.

प्रोटोकॉल के तहत समाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगा कर सुखद सफल यात्रा करें और स्टेशन में ट्रेनों में प्रवेश और निकासी करते समय रेलवे का सहयोग करें और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें.

रायपुर: भारतीय रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है. रेलवे प्रशासन ने इस दौरान सफर करने वाले यात्रियों की व्यवस्था का खास इंतजाम किया है. रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़ियां रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस गुजरेगी. यह ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित रहेगी. इन ट्रेनों में सभी श्रेणी के एसी और स्लीपर कोच हैं. वहीं जनरल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हैं.

Railway administration has made special arrangements for traveling passengers in raipur
स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही के लिए खास व्यवस्था

जनरल कोच के लिए सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है. बिलासपुर नई दिल्ली और बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस पूरी एसी ट्रेन फिलहाल चल रही है. इस ट्रेन से यात्री सफर कर रहे हैं. रायपुर रेल मंडल के दुर्ग भिलाई पावर हाउस रायपुर तिल्दा नेवरा भाटापारा स्टेशनों पर 1 जून से यात्री ट्रेन जाने के कारण प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था में आवश्यक बदलाव किए गए हैं. 1 जून से चलने वाली यात्री ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को रायपुर स्टेशन में आने के लिए कम से कम डेढ घंटे पहले आना जरूरी होगा.

पढ़ें:रायपुर: रेलवे स्टेशन परिसरों के साथ ही ट्रैकों को किया जा रहा सैनिटाइज

रेलवे ने जारी किए ये नियम

  • रायपुर स्टेशन में आने वाले यात्रियों को बी.आर.टी. बस वाले रास्ते से वाहनों को जाने दिया जाएगा.
  • यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ किसी अन्य व्यक्ति को रायपुर प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
  • यात्रियों को प्रवेश के लिए राष्ट्रीय ध्वज के सामने सिर्फ गेट नंबर 2 का उपयोग करना है और स्टेशन से निकलने के लिए अलग गेट होगा.
  • सामाजिक दूरी के साथ चिकित्सा और सुरक्षा के मापदण्डों को तय कर यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश दिया जाएगा.
  • गुढ़ियारी की ओर से आने-जाने का कोई गेट नहीं रहेगा.
  • प्रतिक्षा सूची वाले यात्रियों को प्लेटफार्म में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केवल टिकट धारी यात्री ही प्लेटफार्म में प्रवेश कर सकेंगे.
  • रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म में यात्रियों के बैठने की लिए समुचित व्यवस्था की गई है.
  • सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और कोरोना के लक्षण न दिखाई देने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में प्रवेश/चढ़ने की अनुमति होगी.
  • कोई भी अनारक्षित (यूटीएस) टिकट जारी नहीं किया जाएगा और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं किया जाएगा.
  • सभी यात्रियों को प्रवेश और यात्रा के दौरान मास्क पहनना जरूरी होगा. ट्रेन के भीतर एसी कोच में कोई कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे. रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा के लिए अपना कंबल लेकर चलें. एसी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा.
  • सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा. रेलवे ने यात्रियों को कम सामानों के साथ सफर करने की सलाह दी है.


अलग-अलग गेट से होगा प्रवेश और निकासी

रायपुर रेल मंडल के दुर्ग स्टेशन पर गेट नंबर 2 पर बैरिकेड्स के जरिए प्रवेश और निकास गेट अलग-अलग बनाए गए हैं. केवल टिकट धारी ही प्लेटफार्म में प्रवेश के पात्र होंगे. यात्रियों का सामान भी सैनिटाइज किए जाने की व्यवस्था की गई है. भिलाई पावर हाउस में यात्रियों को सेक्टर साइड के प्रवेश से स्टेशन में आने दिया जाएगा और स्टेशन से बाहर जाने की व्यवस्था मार्केट साइड के अंदर वाले गेट से रहेगी. इसी प्रकार तिल्दा नेवरा स्टेशन पर बुकिंग काउंटर के नजदीक एग्जिट और एंट्री गेट बनाए गए हैं. भाटापारा स्टेशन पर मुख्य प्रवेश गेट पर अलग-अलग गेट से यात्रियों के प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की गई है.

प्रोटोकॉल के तहत समाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश

रेलवे प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि कोविड-19 के रोकथाम के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सभी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगा कर सुखद सफल यात्रा करें और स्टेशन में ट्रेनों में प्रवेश और निकासी करते समय रेलवे का सहयोग करें और आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.