-
लिंगई माता की धरती फरसगांव में जननायक श्री राहुल गांधी जी आमसभा को संबोधित करेंगे, "न्याय और भरोसे" के आप सभी साथियों का हार्दिक अभिनंदन है।#फिर_से_कांग्रेस_सरकार pic.twitter.com/rdQ81V7XOA
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लिंगई माता की धरती फरसगांव में जननायक श्री राहुल गांधी जी आमसभा को संबोधित करेंगे, "न्याय और भरोसे" के आप सभी साथियों का हार्दिक अभिनंदन है।#फिर_से_कांग्रेस_सरकार pic.twitter.com/rdQ81V7XOA
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 27, 2023लिंगई माता की धरती फरसगांव में जननायक श्री राहुल गांधी जी आमसभा को संबोधित करेंगे, "न्याय और भरोसे" के आप सभी साथियों का हार्दिक अभिनंदन है।#फिर_से_कांग्रेस_सरकार pic.twitter.com/rdQ81V7XOA
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) October 27, 2023
रायपुर: लोकसभा सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में चुनावी हुंकार भरने आ रहे हैं. 28 और 29 अक्टूबर को राहुल गांधी का दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है. इस दौरान लोकसभा सांसद प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे. अपने दौरे के पहले ही दिन राहुल गांधी, पूर्व सीएम रमन सिंह के गढ़ राजनांदगांव में जनसभा करेंगे. राजनांदगांव में राहुल गांधी बड़ी घोषणा कर सकते हैं.
इन क्षेत्रों में करेंगे चुनावी प्रचार: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को कांकेर, राजनांदगांव और भानुप्रतापुर में चुनावी रैली करेंगे. 29 अक्टूबर को कवर्धा में रैली करेंगे. कांग्रेस ने अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कांकेर विधानसभा सीट से शंकर ध्रुव को, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को और भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र से सावित्री मंडावी को मैदान में उतारा है. कवर्धा से मोहम्मद अकबर को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इन सभी क्षेत्रों में राहुल गांधी चुनावी प्रचार करेंगे. इन क्षेत्रों में कांग्रेस की चुनावी सभा का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें राहुल गांधी आम जनता से रूबरू होंगे.
रमन को गढ़ में राहुल की हुंकार: अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे. ये क्षेत्र रमन सिंह का गृह जिला है. जबकि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र रमन सिंह का गढ़ है. ऐसे में दो दिनों तक राहुल रमन सिंह के गृह जिला और विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार करेंगे. इसका असर सीधे तौर पर बीजेपी के वोट बैंक पर पड़ेगा.
कुछ दिन पहले असम के सीएम पहुंचे थे कवर्धा: कुछ दिनों पहले असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा भी यहां पहुंचे थे. यहां असम के सीएम ने चुनावी प्रचार के दौरान कवर्धा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी अकबर पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि,"एक अकबर अगर एक जगह आते हैं तो वो सौ अकबर बुला लेते हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो सके अकबर को अलविदा कहें, वरना माता कौशल्या की भूमि अपवित्र हो जाएगी." असम के सीएम के इस बयान पर चुनाव आयोग ने कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है.
जानिए राहुल गांधी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: राहुल गांधी 28 अक्टूबर को सुबह 11.45 बजे रायपुर आयेंगे. दोपहर 1 बजे भानुप्रतापपुर में सभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 2.40 बजे फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी 29 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे राजनांदगांव में सभा को संबोधित करेंगे. फिर दोपहर 2.50 बजे कवर्धा में भी सभा को संबोधित करेंगे.