रायपुर: राजधानी में आज PWD विभाग की अहम बैठक होगी. गृह व PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू बैठक लेंगे. बैठक में राम वन गमन पथ को लेकर रोडमैप तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा होगी.
रामवनगमन पथ योजना पर समीक्षा
बैठक में नवा रायपुर व चंदखुरी में हो रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की भी समीक्षा होगी. बैठक में PWD और पर्यटन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. चंद्रखुरी में राम वन गमन पथ योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू किया गया है. कांग्रेस सरकार अपने 2 साल पूरे होने पर चंद्रपुरी में ही उत्सव मनाने वाली है ऐसे में वहां का निरीक्षण करने के लिए आज खुद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू चंद्रखुरी जाएंगे.
इन दिनों राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस और बीजेपी वैसे भी आमने सामने नजर आ रही है. राम वन गमन पद के माध्यम से उन तमाम जगहों पर निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है जहां से वनवास के दौरान श्री राम लक्ष्मण और सीता मां गुजरे थे.