ETV Bharat / state

Daljit Kaur Khangura death मशहूर पंजाबी अदाकारा दलजीत कौर का निधन - Punjabi actress Daljit Kaur death reason

Punjabi actress Daljit Kaur Khangura passes away पंजाबी फिल्मों की फेमस हिरोइन दलजीत कौर खंगूड़ा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. पति की मौत के बाद दलजीत ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. लेकिन साल 2001 के बाद वो दोबारा सक्रिय हुईं.बीमारी के कारण उन्होंने फिर से फिल्मों से ब्रेक लिया था.

Daljit Kaur Khangura death
मशहूर पंजाबी अदाकारा दलजीत कौर खंगूड़ा का निधन
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 3:27 PM IST

Punjabi actress Daljit Kaur Khangura passes away सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में हिरोइन की मुख्य भूमिका निभाने वाली दलजीत कौर का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. पति हरमिंदर सिंह देओल के सड़क हादसे में निधन के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद वह बीमार रहने लगीं तो लुधियाना के कस्बा गुरुसर सुधार (हलवारा) में अपने भाई हरजिंदर सिंह खंगूड़ा के पास आ गई थीं. (Daljit Kaur Khangura passed away )

1976 में आई थी पहली फिल्म : 69 वर्षीय दलजीत कौर ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा पुणे से कला क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए डिप्लोमा किया था। इसके बाद 1976 में उनकी पहली फिल्म 'दाज' रिलीज हुई थी. दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था. दलजीत ने पंजाबी फिल्म सिंग विस कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया था. (Daljit Kaur Khangura death )

2001 में दोबारा फिल्मी दुनिया में एंट्री : 2001 में उन्होंने दोबारा फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया और उम्र के हिसाब से मां और अन्य भूमिका में नजर आईं। उन्होंने पंजाबी फिल्म सिंह वर्सेस कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया। दलजीत ने हिट फिल्मों पुत्त जट्टां दे, मामला गड़बड़ है, की बणु दुनिया दा, सरपंच और पटोला में शानदार अभिनय किया था.

बीमारी के कारण गई याददाश्त : फिल्म अदाकारा के साथ-साथ कबड्डी और हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही दलजीत कौर का जन्म 1953 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ था. उनका कारोबार भी वहां पर ही था. लेकिन दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह अपना पिछला सारा जीवन भूल चुकी (Punjabi actress Daljit Kaur death reason) थीं. इसके बाद वह मुंबई से लुधियाना के कस्बा गुरुसर सुधार बाजार में अपने रिश्तेदार के घर रहने लगी थीं. वैसे दलजीत कौर मूल रूप से लुधियाना के ही गांव एतिआणा की रहने वाली थीं, लेकिन उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी और पिछले करीब 12 सालों से गुरुसर सुधार में ही रह रहीं थी.Daljit Kaur Khangura news

Punjabi actress Daljit Kaur Khangura passes away सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में हिरोइन की मुख्य भूमिका निभाने वाली दलजीत कौर का लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. पति हरमिंदर सिंह देओल के सड़क हादसे में निधन के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद वह बीमार रहने लगीं तो लुधियाना के कस्बा गुरुसर सुधार (हलवारा) में अपने भाई हरजिंदर सिंह खंगूड़ा के पास आ गई थीं. (Daljit Kaur Khangura passed away )

1976 में आई थी पहली फिल्म : 69 वर्षीय दलजीत कौर ने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद नेशनल स्कूल ऑफ फिल्म एंड ड्रामा पुणे से कला क्षेत्र में हाथ आजमाने के लिए डिप्लोमा किया था। इसके बाद 1976 में उनकी पहली फिल्म 'दाज' रिलीज हुई थी. दलजीत कौर ने 10 से ज्यादा हिंदी और 70 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया था. दलजीत ने पंजाबी फिल्म सिंग विस कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया था. (Daljit Kaur Khangura death )

2001 में दोबारा फिल्मी दुनिया में एंट्री : 2001 में उन्होंने दोबारा फिल्मी दुनिया में प्रवेश किया और उम्र के हिसाब से मां और अन्य भूमिका में नजर आईं। उन्होंने पंजाबी फिल्म सिंह वर्सेस कौर में गिप्पी ग्रेवाल की मां का किरदार निभाया। दलजीत ने हिट फिल्मों पुत्त जट्टां दे, मामला गड़बड़ है, की बणु दुनिया दा, सरपंच और पटोला में शानदार अभिनय किया था.

बीमारी के कारण गई याददाश्त : फिल्म अदाकारा के साथ-साथ कबड्डी और हॉकी की नेशनल खिलाड़ी रही दलजीत कौर का जन्म 1953 में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में हुआ था. उनका कारोबार भी वहां पर ही था. लेकिन दिमाग की गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के कारण वह अपना पिछला सारा जीवन भूल चुकी (Punjabi actress Daljit Kaur death reason) थीं. इसके बाद वह मुंबई से लुधियाना के कस्बा गुरुसर सुधार बाजार में अपने रिश्तेदार के घर रहने लगी थीं. वैसे दलजीत कौर मूल रूप से लुधियाना के ही गांव एतिआणा की रहने वाली थीं, लेकिन उनकी अपनी कोई संतान नहीं थी और पिछले करीब 12 सालों से गुरुसर सुधार में ही रह रहीं थी.Daljit Kaur Khangura news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.