ETV Bharat / state

Bhathagaon Bus Terminal में बस वालों से अवैध वसूली पर विरोध प्रदर्शन

भाठागांव बस टर्मिनल (Bhathagaon Bus Terminal) में बस वालों से अवैध वसूली (illegal recovery) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यातायात महासंघ (traffic federation) के अनवर अली (Anwar Ali) पर रकम वसूली का आरोप लगा है.

Protest over illegal recovery from bus drivers
बस वालों से अवैध वसूली पर विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 4:23 PM IST

रायपुरः रायपुर के भाठागांव बस टर्मिनल (Bhathagaon Bus Terminal)में बस वालों से अवैध वसूली (illegal recovery) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष विरोध करने बस स्टैंड (bus stand) पहुंचे हैं. बिना टेंडर ही वसूला जा रहा है बसों से किराया. नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष (Municipal Corporation Deputy Leader of the Opposition) अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे हैं. यातायात महासंघ(traffic federation) के अनवर अली (Anwar Ali) पर रकम वसूली का आरोप लगा है.

नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा

शिकायत मिलने के बाद पहुंचे मनोज वर्मा

शिकायत मिलने के बाद नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा (Municipal Corporation Deputy Leader of Opposition Manoj Verma) अपने समर्थकों के साथ विरोध करने बस स्टैंड पहुचे. उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड को शिफ्ट हुए महज 5 दिन ही हुए हैं. यहां बस वालों से अवैध वसुली शुरू कर दी गई है. पंडरी बस स्टैंड(pandri bus stand) में जो पुरानी पर्ची चलती थी, जो लोग बसों से पैसा वसूल रहे थे उनसे पूछा गया तो उन्होने बताया अनवर अली ने ठेका लिया है.

रायपुर के Pandri bus stand में पिछले 40 सालों से काबिज दुकानदार अब क्यों हैं रोजी-रोटी को मोहताज?

बस वालों से पैसा वसूला जा रहा

हालांकि जब महापौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी किसी प्रकार का ठेका नही हुआ है. अनवर अली शख्स द्वारा यहां अवैध वसूली की जा रही है,जो छोटे ठेले वाले व्यापारी को धमकी दी जा रही है कि उन्हें दुकान लगाने नही दूंगा. आगे उन्होंने कहा कि वह कौन होता है यह सब कहने वाला.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अनवर अली द्वारा खुद अवैध रूप से बस स्टैंड में दुकानें लगवाई जा रही है. बस वालों से पैसा वसूला जा रहा है. हमने विरोध किया तब जाकर पैसा वसूलने वाले गए है.

नगर निगम प्रशासन का कोई दबाव नहीं

मनोज वर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन का कोई दबाव नही है. जो चीजे पुराने समय में चलती थी, वही चल रही है कोई व्यवस्था नहीं बन पा रही है. ना पुलिस प्रशासन इसमें ध्यान दे रही है और ना ही नगर निगम. आए दिन अवैध गुमटी वाले रात में आकर अपने ठेले बस स्टैंड में रखकर जा रहे है.

स्थानीय लोगों को रोजगार में मिले प्राथमिकता

मनोज वर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए प्राथमिकता मिलनी चाहिए. स्थानीय लोग जब यहां काम नही करेंगे तो बेरोजगार लोग क्या करेंगे. वे दुकान लगा रहे है तो पुलिसवाले उन्हें हटा रहे है.

रायपुरः रायपुर के भाठागांव बस टर्मिनल (Bhathagaon Bus Terminal)में बस वालों से अवैध वसूली (illegal recovery) के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रायपुर नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष विरोध करने बस स्टैंड (bus stand) पहुंचे हैं. बिना टेंडर ही वसूला जा रहा है बसों से किराया. नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष (Municipal Corporation Deputy Leader of the Opposition) अपने समर्थकों के साथ विरोध करने पहुंचे हैं. यातायात महासंघ(traffic federation) के अनवर अली (Anwar Ali) पर रकम वसूली का आरोप लगा है.

नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा

शिकायत मिलने के बाद पहुंचे मनोज वर्मा

शिकायत मिलने के बाद नगर निगम उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा (Municipal Corporation Deputy Leader of Opposition Manoj Verma) अपने समर्थकों के साथ विरोध करने बस स्टैंड पहुचे. उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड को शिफ्ट हुए महज 5 दिन ही हुए हैं. यहां बस वालों से अवैध वसुली शुरू कर दी गई है. पंडरी बस स्टैंड(pandri bus stand) में जो पुरानी पर्ची चलती थी, जो लोग बसों से पैसा वसूल रहे थे उनसे पूछा गया तो उन्होने बताया अनवर अली ने ठेका लिया है.

रायपुर के Pandri bus stand में पिछले 40 सालों से काबिज दुकानदार अब क्यों हैं रोजी-रोटी को मोहताज?

बस वालों से पैसा वसूला जा रहा

हालांकि जब महापौर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी किसी प्रकार का ठेका नही हुआ है. अनवर अली शख्स द्वारा यहां अवैध वसूली की जा रही है,जो छोटे ठेले वाले व्यापारी को धमकी दी जा रही है कि उन्हें दुकान लगाने नही दूंगा. आगे उन्होंने कहा कि वह कौन होता है यह सब कहने वाला.उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अनवर अली द्वारा खुद अवैध रूप से बस स्टैंड में दुकानें लगवाई जा रही है. बस वालों से पैसा वसूला जा रहा है. हमने विरोध किया तब जाकर पैसा वसूलने वाले गए है.

नगर निगम प्रशासन का कोई दबाव नहीं

मनोज वर्मा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन का कोई दबाव नही है. जो चीजे पुराने समय में चलती थी, वही चल रही है कोई व्यवस्था नहीं बन पा रही है. ना पुलिस प्रशासन इसमें ध्यान दे रही है और ना ही नगर निगम. आए दिन अवैध गुमटी वाले रात में आकर अपने ठेले बस स्टैंड में रखकर जा रहे है.

स्थानीय लोगों को रोजगार में मिले प्राथमिकता

मनोज वर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए प्राथमिकता मिलनी चाहिए. स्थानीय लोग जब यहां काम नही करेंगे तो बेरोजगार लोग क्या करेंगे. वे दुकान लगा रहे है तो पुलिसवाले उन्हें हटा रहे है.

Last Updated : Nov 21, 2021, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.