ETV Bharat / state

protest of farmer union in Raipur : रायपुर में सड़क पर उतरे अन्नदाता, बोले "हम सरकार बना सकते हैं तो सरकार बदल भी सकते हैं"

एक मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है बजट के साथ ही साल 2023 में चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में हर वर्ग को सरकार से काफी कुछ उम्मीदें और अपेक्षाएं हैं. सोमवार को राजधानी में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी 15 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान संघ ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

Etv Bharat
15 सूत्रीय मांग पर किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 8:45 PM IST

रायपुर में किसानों का आंदोलन

रायपुर : भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ का कहना है कि ''चुनाव के पूर्व प्रदेश सरकार ने जो वायदे किए थे, उन वायदों को आज तक पूरा नहीं किया है. प्रदेश के किसान अगर सरकार बना सकते हैं, तो सरकार को बदल भी सकते हैं. ऐसे में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ को उम्मीद है, कि बजट में सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी.''


सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप : भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री नवीन शेष का कहना है कि "15 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने चुनाव पूर्व जो वायदे किए थे, उन वायदों को आज तक पूरा नहीं किया है, और किसानों के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की है. जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. 2 साल का बोनस, धान खरीदने, सिंचाई परियोजनाओं को गांव-गांव और खेतों तक पहुंचाने का दावा किया था, लेकिन सरकार के वायदे अब तक पूरे नहीं हुये हैं.''

''1 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है. ऐसे में सरकार ने जो वादे किए हैं, और किसानों की जो प्रमुख मांगे हैं, उनको पूरा करें. इसके बाद भी सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है, तो गांव गांव में जाकर किसानों को जगायेंगे और किसानों को बताया जाएगा कि सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है. किसान अगर सरकार बना सकता है, तो सरकार बदल भी सकता है."


सरकार खरीद रही है कम धान : भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि "सरकार को किसानों के हित में निर्णय लेना चाहिए. प्रदेश के कई गांव में चकबंदी योजना लागू नहीं की गई है. ऐसे में प्रदेश की किसान कहां कहां पर बोर और सुरक्षा व्यवस्था कर पाएंगे. जिस तरह से प्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिए विकास का काम करती है, ठीक उसी तरह किसानों के विकास के बारे में सोचना चाहिए. छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ दूसरे राज्यों में किसानों को बिजली कम दर पर मिलती है. पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में सरकार किसानों का 33 क्विंटल धान खरीदती है. लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों से महज 15 क्विंटल धान ही खरीदा जाता है."



क्या है किसानों की मांगें : पूर्व घोषित सिंचाई परियोजना और अधूरी पड़ी सिंचाई परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए. जैसे अरपा, भैसाझार, सुतियापाठ, बायातट नहर निर्माण, क्रांति जलाशय, कुम्हारी जलाशय आदि परियोजनाएं. छुईखदान विकासखंड के मादीप नाला, आमनार नाला, अमरपुर नाला में बांध निर्माण किया जाए. कोरबा जिले के बारपाली- तुमान क्षेत्र में उदवहन सिंचाई योजना से सिंचाई की व्यवस्था की जाए. धान खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल करें.



चुनावी घोषणा पत्र में घोषित पूर्व सरकार के 2 वर्ष का बोनस देने का वादा पूरा करें. सभी अस्थाई कृषि पंपों की लाइन स्थाई की जाए तेलंगाना राज्य के तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली नीति लागू की जाए. नए कनेक्शन 5hp पर 6000 रुपए और 30 रुपए मासिक सेवा शुल्क और अटल ज्योति में बिजली कटौती दिन के बजाय रात्रि 12:00 से सुबह 5:00 बजे तक की जाए.

किसानों के खाते में अनुदान की मांग : राज्य शासन द्वारा किसानों के नाम पर कंपनियों को दी जाने वाली अनुदान सीधे किसानों के खाते में दिया जाना चाहिए. प्रदेश में फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की जाए और प्रदेश के सभी ब्लॉकों में शीत भंडार केंद्र खोले जाएं. पटवारी कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहे और राजस्व संबंधी विषयों पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने के साथ ही तत्काल निराकरण किया जाए.


शराबबंदी का वादा पूरा करने की मांग : प्रदेश में गांव गांव में युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रही है, जिससे घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है. ऐसे में सरकार प्रदेश में शराबबंदी कर अपना वादा पूरा करें. ग्रामों में बनाए गए गौठानों में गोवंश नहीं रखे जा रहे हैं. इसकी व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसलों को बचाना कठिन हो गया है. गौठान में गोवंश को रखने बंदर और जंगली सूअर से फसल रक्षा हेतु उचित प्रबंधन किया जाए.

किसानों के लिए पेंशन की मांग : किसानों के लिए किसान भविष्य निधि किसान पेंशन योजना बनाई जाए. ताकि 60 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात किसानों को भी पेंशन मिल सके और बुढ़ापे का सहारा मिले. सहकारी साख समितियों में किसानों की सहभागिता बढ़ाने समितियों में चुनाव कराया जाना चाहिए.भूमि अधिग्रहण में किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान जल्द किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सहायक शिक्षकों की हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई हुई प्रभावित


जितने रकबा के गन्ना के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है, उतने ही रकबे का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पैसे में प्रोत्साहन राशि को घटाया जाए. कबीरधाम और मुंगेली जिले में नवीन शक्कर कारखाना खोला जाए.लौंहडीगुड़ा की तरह प्रदेश में उद्योगों के नाम पर किसानों से ली गई ऐसी कृषि भूमि जिसे 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, और उसमें उद्योग नहीं लगाए गए हैं, ऐसी कृषि भूमि किसानों को वापस दिलाई जाए.

रायपुर में किसानों का आंदोलन

रायपुर : भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ का कहना है कि ''चुनाव के पूर्व प्रदेश सरकार ने जो वायदे किए थे, उन वायदों को आज तक पूरा नहीं किया है. प्रदेश के किसान अगर सरकार बना सकते हैं, तो सरकार को बदल भी सकते हैं. ऐसे में भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ को उम्मीद है, कि बजट में सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी.''


सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप : भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामंत्री नवीन शेष का कहना है कि "15 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार ने चुनाव पूर्व जो वायदे किए थे, उन वायदों को आज तक पूरा नहीं किया है, और किसानों के साथ सरकार ने वादाखिलाफी की है. जिसके विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. 2 साल का बोनस, धान खरीदने, सिंचाई परियोजनाओं को गांव-गांव और खेतों तक पहुंचाने का दावा किया था, लेकिन सरकार के वायदे अब तक पूरे नहीं हुये हैं.''

''1 मार्च को छत्तीसगढ़ का बजट पेश होने वाला है. ऐसे में सरकार ने जो वादे किए हैं, और किसानों की जो प्रमुख मांगे हैं, उनको पूरा करें. इसके बाद भी सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है, तो गांव गांव में जाकर किसानों को जगायेंगे और किसानों को बताया जाएगा कि सरकार ने हमारे साथ वादाखिलाफी की है. किसान अगर सरकार बना सकता है, तो सरकार बदल भी सकता है."


सरकार खरीद रही है कम धान : भारतीय किसान संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने बताया कि "सरकार को किसानों के हित में निर्णय लेना चाहिए. प्रदेश के कई गांव में चकबंदी योजना लागू नहीं की गई है. ऐसे में प्रदेश की किसान कहां कहां पर बोर और सुरक्षा व्यवस्था कर पाएंगे. जिस तरह से प्रदेश सरकार कर्मचारियों के लिए विकास का काम करती है, ठीक उसी तरह किसानों के विकास के बारे में सोचना चाहिए. छत्तीसगढ़ के अलावा कुछ दूसरे राज्यों में किसानों को बिजली कम दर पर मिलती है. पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में सरकार किसानों का 33 क्विंटल धान खरीदती है. लेकिन छत्तीसगढ़ में किसानों से महज 15 क्विंटल धान ही खरीदा जाता है."



क्या है किसानों की मांगें : पूर्व घोषित सिंचाई परियोजना और अधूरी पड़ी सिंचाई परियोजना को शीघ्र पूरा किया जाए. जैसे अरपा, भैसाझार, सुतियापाठ, बायातट नहर निर्माण, क्रांति जलाशय, कुम्हारी जलाशय आदि परियोजनाएं. छुईखदान विकासखंड के मादीप नाला, आमनार नाला, अमरपुर नाला में बांध निर्माण किया जाए. कोरबा जिले के बारपाली- तुमान क्षेत्र में उदवहन सिंचाई योजना से सिंचाई की व्यवस्था की जाए. धान खरीदी प्रति एकड़ 20 क्विंटल करें.



चुनावी घोषणा पत्र में घोषित पूर्व सरकार के 2 वर्ष का बोनस देने का वादा पूरा करें. सभी अस्थाई कृषि पंपों की लाइन स्थाई की जाए तेलंगाना राज्य के तर्ज पर छत्तीसगढ़ प्रदेश में बिजली नीति लागू की जाए. नए कनेक्शन 5hp पर 6000 रुपए और 30 रुपए मासिक सेवा शुल्क और अटल ज्योति में बिजली कटौती दिन के बजाय रात्रि 12:00 से सुबह 5:00 बजे तक की जाए.

किसानों के खाते में अनुदान की मांग : राज्य शासन द्वारा किसानों के नाम पर कंपनियों को दी जाने वाली अनुदान सीधे किसानों के खाते में दिया जाना चाहिए. प्रदेश में फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीदी की व्यवस्था की जाए और प्रदेश के सभी ब्लॉकों में शीत भंडार केंद्र खोले जाएं. पटवारी कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहे और राजस्व संबंधी विषयों पर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने के साथ ही तत्काल निराकरण किया जाए.


शराबबंदी का वादा पूरा करने की मांग : प्रदेश में गांव गांव में युवा वर्ग में नशे की लत बढ़ती जा रही है, जिससे घरेलू हिंसा में वृद्धि हुई है. ऐसे में सरकार प्रदेश में शराबबंदी कर अपना वादा पूरा करें. ग्रामों में बनाए गए गौठानों में गोवंश नहीं रखे जा रहे हैं. इसकी व्यवस्था नहीं होने के कारण किसानों को अपनी फसलों को बचाना कठिन हो गया है. गौठान में गोवंश को रखने बंदर और जंगली सूअर से फसल रक्षा हेतु उचित प्रबंधन किया जाए.

किसानों के लिए पेंशन की मांग : किसानों के लिए किसान भविष्य निधि किसान पेंशन योजना बनाई जाए. ताकि 60 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात किसानों को भी पेंशन मिल सके और बुढ़ापे का सहारा मिले. सहकारी साख समितियों में किसानों की सहभागिता बढ़ाने समितियों में चुनाव कराया जाना चाहिए.भूमि अधिग्रहण में किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान जल्द किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- सहायक शिक्षकों की हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई हुई प्रभावित


जितने रकबा के गन्ना के लिए सरकार प्रोत्साहन राशि दे रही है, उतने ही रकबे का राजीव गांधी किसान न्याय योजना के पैसे में प्रोत्साहन राशि को घटाया जाए. कबीरधाम और मुंगेली जिले में नवीन शक्कर कारखाना खोला जाए.लौंहडीगुड़ा की तरह प्रदेश में उद्योगों के नाम पर किसानों से ली गई ऐसी कृषि भूमि जिसे 5 वर्ष से अधिक का समय हो गया है, और उसमें उद्योग नहीं लगाए गए हैं, ऐसी कृषि भूमि किसानों को वापस दिलाई जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.