टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे को लेकर प्रदेश में बीजेपी एकदिवसीय धरना दे रही है. बिलासपुर के परसदा स्थित निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा संगठन के नेता पवन साय धरने पर बैठे. कौशिक ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि, कांग्रेस गुप्त दस्तावेज के माध्यम से देश को बदनाम करने और पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.
LIVE: टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन - राजेश मूणत
![LIVE: टूलकिट मामले में बीजेपी नेताओं का प्रदर्शन protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11841595-thumbnail-3x2-liveupdate.jpg?imwidth=3840)
17:43 May 21
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय टूलकिट मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![Protesting by Vishnu deo Sai on Toolkit case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_visnured.jpg)
16:14 May 21
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय टूलकिट मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_saroj.jpg)
16:10 May 21
बिलासपुर निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पवन साय धरने पर बैठे
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_dharmlal.jpg)
16:07 May 21
राजनांदगांव में बीजेपी के प्रदर्शन पर चला प्रशासन का डंडा
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_rajnndgaon.jpg)
छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट कर रही है. राजनांदगांव में जिला भाजपा कार्यालय के ठीक सामने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे. बीजेपी विरोध प्रदर्शन शुरू कर ही रही थी कि प्रशासन ने दखल दे दिया. एसडीएम मुकेश रावटे और सीएसपी लोकेश देवांगन ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है. साथ ही भाजपा नेताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के लिए समझाइश दी गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी भी भाजपा नेता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया है.
14:08 May 21
पूर्व मंत्री राजेश मूणत टूलकिट मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_rajesh.jpg)
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि वो टूलकिट बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली, भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:14 May 21
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![undefined](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_brijmohan.jpg)
रायपुर दक्षिण सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के गुप्त दस्तावेजों के आधार पर पूरे देश को भड़काने की कोशिश की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के षड्यंत्र को उजागर किया है. राज्य सरकार ने बीजेपी के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. अगर सरकार में ताकत है, तो हम सब को भी गिरफ्तार करें, हम सब गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. हम सबने इसे लेकर रिट्वीट भी किया है.
12:30 May 21
टूलकिट मामले में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर कर रहे विरोध
![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_ajay.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट कर रही है. छत्तीसगढ़ BJP के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरने पर बैठ चुके हैं. देश की सियासत में टूलकिट की चर्चा काफी तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रधानमंत्री और देश को बदनाम करने के लिए टूलकिट का प्रयोग कर रही है.
बीजेपी का कहना है कि टूलकिट के जरिए कांग्रेस कोरोना के मामले में केन्द्र सरकार को नाकाम बताने की कोशिश कर रही है. हालांकि कांग्रेस ने इसे गलत करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि देश का ध्यान बांटने की कोशिश में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है. इस सियासी घमासान की चिंगारी छत्तीसगढ़ भी पहुंच गई है. बुधवार को इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. FIR छत्तीसगढ़ NSUI के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई है. उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा पर गलत जानकारी साझा करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर FIR के बाद बीजेपी भड़क गई है. इसी के खिलाफ आज प्रदेश में बीजेपी नेता धरने पर बैठ रहे हैं.
17:43 May 21
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय टूलकिट मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![Protesting by Vishnu deo Sai on Toolkit case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_visnured.jpg)
16:14 May 21
राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय टूलकिट मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_saroj.jpg)
16:10 May 21
बिलासपुर निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पवन साय धरने पर बैठे
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_dharmlal.jpg)
टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे को लेकर प्रदेश में बीजेपी एकदिवसीय धरना दे रही है. बिलासपुर के परसदा स्थित निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा संगठन के नेता पवन साय धरने पर बैठे. कौशिक ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि, कांग्रेस गुप्त दस्तावेज के माध्यम से देश को बदनाम करने और पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.
16:07 May 21
राजनांदगांव में बीजेपी के प्रदर्शन पर चला प्रशासन का डंडा
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_rajnndgaon.jpg)
छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट कर रही है. राजनांदगांव में जिला भाजपा कार्यालय के ठीक सामने बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जुटे थे. बीजेपी विरोध प्रदर्शन शुरू कर ही रही थी कि प्रशासन ने दखल दे दिया. एसडीएम मुकेश रावटे और सीएसपी लोकेश देवांगन ने बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को फटकार लगाई है. साथ ही भाजपा नेताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किए जाने के लिए समझाइश दी गई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी भी भाजपा नेता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध नहीं किया है.
14:08 May 21
पूर्व मंत्री राजेश मूणत टूलकिट मामले में विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![protest-of-bjp-leaders-in-toolkit-case-in-raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_rajesh.jpg)
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि वो टूलकिट बनाकर देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाली, भाजपा नेताओं पर झूठे मुकदमे करने वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.
13:14 May 21
रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल विरोध-प्रदर्शन करते हुए
![undefined](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_brijmohan.jpg)
रायपुर दक्षिण सीट से विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के गुप्त दस्तावेजों के आधार पर पूरे देश को भड़काने की कोशिश की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के षड्यंत्र को उजागर किया है. राज्य सरकार ने बीजेपी के नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. अगर सरकार में ताकत है, तो हम सब को भी गिरफ्तार करें, हम सब गिरफ्तारी देने को तैयार हैं. हम सबने इसे लेकर रिट्वीट भी किया है.
12:30 May 21
टूलकिट मामले में कुरुद विधायक अजय चंद्राकर कर रहे विरोध
![](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11841595_ajay.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में टूलकिट मामले में कई बीजेपी नेताओं पर FIR दर्ज होने के बाद बीजेपी ऑन डोर प्रोटेस्ट कर रही है. छत्तीसगढ़ BJP के सभी नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरने पर बैठ चुके हैं. देश की सियासत में टूलकिट की चर्चा काफी तेज हो गई है. बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कांग्रेस प्रधानमंत्री और देश को बदनाम करने के लिए टूलकिट का प्रयोग कर रही है.
बीजेपी का कहना है कि टूलकिट के जरिए कांग्रेस कोरोना के मामले में केन्द्र सरकार को नाकाम बताने की कोशिश कर रही है. हालांकि कांग्रेस ने इसे गलत करार दिया है. कांग्रेस का कहना है कि देश का ध्यान बांटने की कोशिश में बीजेपी झूठा प्रचार कर रही है. इस सियासी घमासान की चिंगारी छत्तीसगढ़ भी पहुंच गई है. बुधवार को इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. FIR छत्तीसगढ़ NSUI के अध्यक्ष आकाश शर्मा ने दर्ज कराई है. उन्होंने पूर्व सीएम रमन सिंह और संबित पात्रा पर गलत जानकारी साझा करने और अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है. कई वरिष्ठ बीजेपी नेताओं पर FIR के बाद बीजेपी भड़क गई है. इसी के खिलाफ आज प्रदेश में बीजेपी नेता धरने पर बैठ रहे हैं.