रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईजी स्तर के तीन आईपीएस अधिकारियों को प्रमोट किया है. गृह विभाग ने प्रमोशन आदेश जारी करते हुए जीपी सिंह, हिमांशु गुप्ता और एसआरपी कल्लूरी को एडीजी बना दिया है. तीनों आईपीएस अधिकारी 1994 बैच के हैं. फिलहाल किसी भी अधिकारियों के पदस्थापना का आदेश जारी नहीं किया गया है.
आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन
छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग से जारी आदेश में बताया गया है कि 1 जनवरी 2019 को सेवा के 25 वर्ष पूर्ण कर लिए जाने से भारतीय पुलिस सेवा वेतन नियम 2007 के नियम 3 (2) (ii)के तहत सभी अधिकारियों को पदोन्नत किया जाता है. फिलहाल जीपी सिंह ईओडब्ल्यू, हिमांशु गुप्ता दुर्ग आईजी और एसआरपी कल्लूरी अपर परिवहन आयुक्त के रूप में सेवा दे रहे हैं.