रायपुर: रायपुर केंद्रीय जेल में एक कैदी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या की खबर फैलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप (Prisoner hanged in Raipur Central Jail) मच गया है. बताया जा रहा है कि जिस कैदी ने आत्महत्या की है, वह हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद था. न्यायालय ने आरोपी महेंद्र जायसवाल को 14 साल की सजा सुनाई थी. वह 2018 से जेल में बंद था. जेल दाखिल के बाद से ही महेंद्र की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मंगलवार की सुबह कैदी महेंद्र जायसवाल ने मेडिकल सेल के दरवाजे की चौखट पर गमछा बांधकर सुसाइड कर लिया.
कोर्ट ने सुनाई थी सजा: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केंद्रीय जेल (central jail raipur) में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. जेल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महेंद्र जायसवाल बलौदा बाजार जिले के कसडोल का रहने वाला है. उसे न्यायालय ने हत्या के प्रयास के मामले 14 साल की सजा सुनाई थी. जेल में लाने के बाद से मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका उपचार मेकाहारा में चल रहा था. स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे फिर जेल में लाया गया था. लेकिन कुछ दिनों पहले तबीयत ठीक नहीं होने के कारण जेल के अंदर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने उसे ऑब्जर्वेशन में रखा था.
यह भी पढ़ें: 47 लाख रुपये गबन का आरोपी बलौदाबाजार जिले से गिरफ्तार
क्या कहते हैं अफसर: रायपुर केंद्रीय जेल के जेलर उत्तम पटेल ने बताया "महेंद्र जायसवाल नामक कैदी ने आत्महत्या कर ली है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसका उपचार भी चल रहा था. मृतक को न्यायालय ने 14 साल की सजा सुनाई थी. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कसडोल में दर्ज है. आत्महत्या के बाद जेल प्रशासन की ओर से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है."