रायपुर: दिवाली के आते ही मिठाईयों की दुकानें सजने लगी हैं. वहीं हलवाई भी अलग-अलग प्रकार की मिठाईयां तैयार करनें में जुट गए हैं. मिठाई का कारोबार त्योहार के आते ही काफी बढ़ जाता है. सभी दिवाली पर एक-दूसरे को मिठाई देकर त्योहार की बधाई देते हैं.
पढ़ें: जानिए लक्ष्मी पूजा में क्या है केले का महत्व, क्यों भगवान विष्णु को है पसंद
मिठाई कारोबारियों ने दीपावली के मौके को और खास बनाने के लिए कई अलग-अलग तरह की मिठाइयां बनाई हैं. वहीं ग्राहकों के डिमांड के हिसाब से भी मिठाईयां तैयार की जा रही हैं. मार्केट में इस बार ग्राहकों की तरफ से काजू कतली , गुलाब जामुन , मिल्क केक की ज्यादा डिमांड देखी जा रही है.
ये है मिठाईयों के दाम-
- गुलाब जामुन 350 रुपए किलोग्राम
- काजू कतली 800 रुपए किलोग्राम
- मिल्क केक 360 रुपए किलोग्राम