रायपुर: तीन दिवसीय हमर बस्तर यात्रा की शुरुआत 26 से 28 फरवरी तक होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की ओर से आयोजन किया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आए समाज सेवी संगठन के लोग भी यात्रा में शामिल होंगे. हमर बस्तर यात्रा सुख शांति और समृद्धि की यात्रा होगी. इस यात्रा के माध्यम से बस्तर की संस्कृति, सभ्यता, पर्यटन स्थल और वहां की जनजाति के बारे में अध्ययन किया जाएगा.
इसमें सभी समाज, वर्ग, संप्रदायों के लोग एकजुट होकर बस्तर यात्रा में जाएंगे और बस्तर की संस्कृति को जानेंगे. इन तीन दिनों में हम वहां की जनजातियों के साथ रहकर उनके साथ मेल-मिलाप बढ़ाने की कोशिश करेंगे. पिछले साल हमर बस्तर यात्रा के दौरान दक्षिण बस्तर का भ्रमण किया गया था. इस साल उत्तर बस्तर का दौरा किया जाएगा. बस्तर की ऐतिहासिक स्थल के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य और वहां की कला को देश दुनिया में पहचान दिलाने को लेकर चर्चा होंगी.
शराब बिक्री के 5.25 करोड़ रुपए जमा नहीं होने पर विपक्ष का हंगामा
बस्तर यात्रा का यह दूसरा वर्ष
हमर बस्तर यात्रा का यह दूसरा वर्ष है. सुख-शांति और समृद्धि के इस यात्रा में राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की ओर से भारत की परिकल्पना को साकार करता हुआ संसाधन और खनिज संपदा से परिपूर्ण प्राकृतिक छटा बिखेरता बस्तर को लोगों के बीच पहचान मिल सके इसलिए हमर बस्तर यात्रा आयोजित की जा रही है. सुख-शांति और समृद्धि की यात्रा बस्तर क्षेत्र के जनजीवन की परिकल्पना देश के श्रेष्ठ जन जीवन से हो इस उद्देश्य को लेकर हमर बस्तर यात्रा का आयोजन पिछले 2 सालों से किया जा रहा है.