रायपुर: प्रवीण सोमानी गुमशुदगी मामले में रायपुर पुलिस खोजबीन में लगी हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख स्वयं पुलिस की टीम को मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण कर रहे हैं. पुलिस की लगभग 8 टीम खोजबीन में लगी हुई है. पुलिस महानिरीक्षक भी पर्यवेक्षण कर रहे हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हर संभावित दिशा में प्रयास किया जा रहा है. अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है, न ही अभी तक कहीं से फिरौती की मांग आई है.
बता दें कि प्रवीण सोमानी के भाई ललित सोमानी ने गुरुवार की सुबह सिलतरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 8 जनवरी की शाम 6 बजे उनका भाई प्रवीण सोमानी अपनी लाल रंग की कार में सिलतरा स्थित सोमानी फैक्ट्री से निकला था, लेकिन अब तक घर नहीं पहुंचे हैं.