रायपुर: राजधानी रायपुर में महापौर चुनाव के बाद सभापति का चुनाव किया गया, जिसमें कांग्रेस के प्रमोद दुबे सभापति के रूप में चुने गए. जीत के बाद उन्होंने ETV भारत से खास बातचीत की.
सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि, 'इस जीत के लिए मैं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री मोहम्मद अकबर, पार्टी के सभी कार्यकर्ता और सबसे प्रमुख वार्ड की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं.' उन्होंने कहा कि, 'वहीं हम चाहते हैं कि रायपुर शहर प्रथम पायदान पर हमेशा बना रहे. हम सभी पार्षद मिलकर इतिहास रचेंगे. पहले भी मैं सदन का नेता रहा हूं, मुझे सदन चलाने में किसी प्रकार से दिक्कत नहीं होगी.'
देखें- महापौर के महासंग्राम में पार्टी की एकजुटता ने दिलाई जीत: सत्यनारायण शर्मा
दुबे ने कहा कि, 'ETV भारत के माध्यम से मैं विपक्ष से निवेदन करूंगा, विपक्ष ये न समझें कि वे विपक्ष में हैं. रायपुर शहर की प्रगति में विकास के लिए जो बेहतर सुझाव दे सकते हैं, उस दिशा में साथ मिलकर काम किया जाएगा.'