रायपुर : लोकसभा चुनाव की काउंटिंग के रुझानों में रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं, लेकिन सेजबहार मतगणना केंद्र पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने ETV भारत से बातचीत करते हुए जीत का दावा किया.
लगातार आ रहे रुझानों में बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस दो सीटों पर सिमटती नजर आ रही है, हालांकि रायपुर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे जीत का दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है वो बिना मुद्दे के चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा के लोग मुद्दे के नाम पर राष्ट्रवाद की बात करते हैं, लेकिन किसी को भी राष्ट्रवाद की परिभाषा नहीं पता, न वंदे मातरम याद है'.
'जुमलेबाजों की पार्टी भाजपा'
बातचीत के दौरान प्रमोद दुबे ने भाजपा को जुमलेबाजों की पार्टी बताया. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि, 'भाजपा ने 576 वादों में से कितने पूरे किए ?. पढ़े लिखे लोग रेस्टोरेंट में काम करने को मजबूर हैं'. उन्होंने अपने वादे का जिक्र करते हुए कहा कि, 'मैंने 100 वादे किए थे, जिसमें से 97 पूरे किए हैं और ये बात लोगों को भी पता है वहीं भाजपा ने आज तक किसी चीज का हिसाब नहीं दिया है'.
महत्वपूर्ण लोकसभा सीट
छत्तीसगढ़ में यूं तो सभी लोकसभा सीटों के नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है, लेकिन 4 लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिनके नतीजों के लिए उत्सुकता ज्यादा है, इसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बस्तर प्रमुख सीट है. इस बार भाजपा के आला अधिकारियों ने सभी सिटिंग सांसदों का टिकट काट दिया था.