प्रदीप यदु ने ईटीवी भारत से बातचीच में भारत की इस जवाबी कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि, 'इस स्ट्राइक से देशवासियों का गुस्सा शांत हुआ है. इस दौरान उन्होंने सबसे प्रश्न पूछते हुए कहा कि, ये गुस्सा तब ही क्यों आता है जब जवान शहीद होते हैं. उससे पहले आतंकियों को तहस-नहस क्यों नहीं किया जाता है'. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि, 'जवानों की जरूरतें क्यों पूरी नहीं होती हैं. तब गुस्सा क्यों नहीं आता है'.
अंत में उन्होंने ये भी कहा कि, 'ये स्ट्राइक रुकेगी नहीं हम और भी स्ट्राइक के लिए तैयार हैं'. पुलवामा हमले के बाद इंडियन एयर फोर्स ने पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है. फोर्स ने 12 मिराज 2000 से 1000 किलो बम गिराकर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है, जिसमें 200 से 300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.