ETV Bharat / state

आरक्षण विधेयक पर सीएम का बयान, भाजपा नहीं चाहती कि गरीबों का हो भला : CM भूपेश बघेल - छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर राजनीति

सीएम भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने बीजेपी के आरोपों पर पलटवार किया है. सीएम भूपेश ने कहा है कि यदि कहीं चावल घोटाला हुआ है तो उसका प्रमाण दें. सभी को चावल मिल रहा है शिकायत है तो कार्रवाई होगी.वहीं आरक्षण के विधेयक पर राज्यपाल के साइन नहीं होने को लेकर बीजेपी पर भूपेश बघेल ने निशाना साधा है. Politics on Reservation Bill in Chhattisgarh

CM Bhupesh retaliates on reservation bill
छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर राजनीति
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:24 PM IST

Updated : Dec 19, 2022, 10:20 PM IST

छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर राजनीति

रायपुर : बिलासपुर दौरे पर पहुंचे सीएम बघेल ने विपक्ष की तरफ से चावल घोटाले के आरोप पर पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा कि" बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. हम लोग जितनी भी राशि है वह किसानों के खाते में डायरेक्ट जा रहा है. डेढ़ लाख करोड़ों रुपए गया है. यह नहीं की चप्पल खरीद के मोबाइल खरीद के बांट देते हैं. सारी कमीशन खोरी उसी में होती थी. इस बार सभी को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है, कहीं कोई गड़बड़ नहीं हो रही है. पहले तो एक के पास 10 से 20 लोगों का राशन कार्ड होता था , पहले मैं बहुत ऐसे लोगों को जानता था जिसके पास 100-100 लोगों का राशन कार्ड रहते थे. जिसको जरूरत होता था उसके पास एक भी राशन कार्ड नहीं होता था. वह दौर भी हम लोगों ने देखा है. लेकिन आज सबके पास राशन कार्ड है. सबको चावल मिल रहा है और अगर कहीं शिकायत है तो उस पर कार्रवाई होगी.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हुआ चावल घोटाला, बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

''भाजपा नहीं चाहता की गरीबों का भला हो'' : यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले समय में धान का कोटा 15 से 20 क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा. इस पर बघेल ने कहा कि " मैं तो बरसात की पूरी फसल , गर्मी की फसल खरीदना चाहता हूं. लेकिन भारत सरकार एक एनओसी तो दे दे एथेनॉल प्लांट लगाने की. उसमें उनका एक पैसा लगना नहीं है लेकिन वह अनुमति तो दे दें. किसानों का भला होता लेकिन भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से किसानों के विरोध में है. वह नहीं चाहते उनका भला हो आदिवासियों का भला हो अनुसूचित जाति का भला हो पिछड़े वर्ग के लोगों का भला हो.राजभवन में देखें आज 19 तारीख हो गया 2 तारीख से आज 17 दिन हो गए हमने विशेष सत्र बुलाया था. लेकिन अभी तक राज्यपाल ने बिल पर साइन नहीं किए हैं. यह स्थिति है. भाजपा किसी प्रकार का भला नहीं चाहती है. वह सिर्फ छत्तीसगढ़ का शोषण करते हैं. अब पहली बार किसानों को लग रहा है कि यह कांग्रेस सरकार उनकी अपनी सरकार है.''CM Baghel's statement on rice scam

संत घासीदास को सीएम ने किया नमन: बिलासपुर जिला स्थित बिल्हा शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने इस दौरान कहा कि " गुरु घासीदास जयंती के मौके पर यह पूरा पखवाड़ा है. सब जगह इसको मनाया जाता है. बिल्हा में गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया है उसमें मैं शामिल होने जा रहा हूं.'' CM Bhupesh retaliates on reservation bill

छत्तीसगढ़ में आरक्षण विधेयक पर राजनीति

रायपुर : बिलासपुर दौरे पर पहुंचे सीएम बघेल ने विपक्ष की तरफ से चावल घोटाले के आरोप पर पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा कि" बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है. हम लोग जितनी भी राशि है वह किसानों के खाते में डायरेक्ट जा रहा है. डेढ़ लाख करोड़ों रुपए गया है. यह नहीं की चप्पल खरीद के मोबाइल खरीद के बांट देते हैं. सारी कमीशन खोरी उसी में होती थी. इस बार सभी को आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया है, कहीं कोई गड़बड़ नहीं हो रही है. पहले तो एक के पास 10 से 20 लोगों का राशन कार्ड होता था , पहले मैं बहुत ऐसे लोगों को जानता था जिसके पास 100-100 लोगों का राशन कार्ड रहते थे. जिसको जरूरत होता था उसके पास एक भी राशन कार्ड नहीं होता था. वह दौर भी हम लोगों ने देखा है. लेकिन आज सबके पास राशन कार्ड है. सबको चावल मिल रहा है और अगर कहीं शिकायत है तो उस पर कार्रवाई होगी.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में हुआ चावल घोटाला, बीजेपी का कांग्रेस पर आरोप

''भाजपा नहीं चाहता की गरीबों का भला हो'' : यह चर्चा तेज हो गई है कि आने वाले समय में धान का कोटा 15 से 20 क्विंटल तक बढ़ाया जाएगा. इस पर बघेल ने कहा कि " मैं तो बरसात की पूरी फसल , गर्मी की फसल खरीदना चाहता हूं. लेकिन भारत सरकार एक एनओसी तो दे दे एथेनॉल प्लांट लगाने की. उसमें उनका एक पैसा लगना नहीं है लेकिन वह अनुमति तो दे दें. किसानों का भला होता लेकिन भारतीय जनता पार्टी तो शुरू से किसानों के विरोध में है. वह नहीं चाहते उनका भला हो आदिवासियों का भला हो अनुसूचित जाति का भला हो पिछड़े वर्ग के लोगों का भला हो.राजभवन में देखें आज 19 तारीख हो गया 2 तारीख से आज 17 दिन हो गए हमने विशेष सत्र बुलाया था. लेकिन अभी तक राज्यपाल ने बिल पर साइन नहीं किए हैं. यह स्थिति है. भाजपा किसी प्रकार का भला नहीं चाहती है. वह सिर्फ छत्तीसगढ़ का शोषण करते हैं. अब पहली बार किसानों को लग रहा है कि यह कांग्रेस सरकार उनकी अपनी सरकार है.''CM Baghel's statement on rice scam

संत घासीदास को सीएम ने किया नमन: बिलासपुर जिला स्थित बिल्हा शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel ने इस दौरान कहा कि " गुरु घासीदास जयंती के मौके पर यह पूरा पखवाड़ा है. सब जगह इसको मनाया जाता है. बिल्हा में गुरु घासीदास जयंती का आयोजन किया गया है उसमें मैं शामिल होने जा रहा हूं.'' CM Bhupesh retaliates on reservation bill

Last Updated : Dec 19, 2022, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.