ETV Bharat / state

डिलीवरी होने वाली है, जो भी होगा जल्द होगा, अब बातों को अंजाम तक ले जाने का वक्त : टीएस सिंहदेव - raipur latest news

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने एक बार (Politics heats up in Chhattisgarh due to Singhdeo statement) फिर से "सीएम" पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब बातों को अंजाम तक ले जाने का समय आ गया है. सिंहदेव के इस बयान के बाद से छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.

Politics heats up in Chhattisgarh due to Singhdeo statement
सिंहदेव बोले अब बातों को अंजाम तक ले जाने का वक्त
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 7:20 PM IST

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज रायपुर प्रेस क्लब में "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सिंहदेव ने एक बार फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलाव (Politics heats up in Chhattisgarh due to Singhdeo statement) को लेकर संकेत दिए हैं. सिंहदेव ने कहा कि जीवन में कुछ चीजें बची हुई हैं, जिनके लिए संकेत किया गया है. क्या होता है, वह भविष्य के गर्भ में है. हम लोग भी लाइन में लगे हुए हैं. प्रयास कर रहे हैं. हमें कहा गया है. अब वो बातें होती हैं या नहीं होतीं, वह निकट भविष्य के गर्भ में है. सिंहदेव ने कहा कि डिलीवरी होने ही वाली है, जो भी होगा जल्द होगा. क्या होगा, मुझे नहीं मालूम. लेकिन अब बातों को अंजाम तक ले जाने का समय आ गया है.

सिंहदेव बोले अब बातों को अंजाम तक ले जाने का वक्त

डैडी ने कहा था राजनीति में मत आना-सिंहदेव : सिंहदेव ने बताया कि डैडी ने बोला था राजनीति में मत आना. लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी. उन्हें शायद लगा था कि यह आदमी राजनीतिक के लिए फिट नहीं है. क्योंकि सोचता कुछ है, आदर्शवादी है. यह राजनीति में पिट जाएगा. पूरी तरह से अनफिट रहेगा. इसलिए लगता है शायद मुझे बचाने के लिए उन्होंने राजनीति से दूर जाने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने पत्र भी लिखा था.

दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के हालात को लेकर सिंहदेव कहा कि बीजेपी में नहीं जाऊंगा. कांग्रेस के बाहर सोचना मेरे लिए इम्पॉसिबल है. वैचारिक रूप से मेरे कदम-कदम पर बीजेपी से मतभेद रहे हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं हैं. मेरी परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं और मैं भी कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हूं.

यह भी पढ़ें : ढाई-ढाई साल के सीएम: अजय चंद्राकर ने पूछा, 'सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा ?'

'आप' ने किया था संपर्क : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर सिंहदेव ने कहा कि आप पार्टी के लोगों ने उनसे संपर्क किया था. लेकिन अभी 'आप' की स्थिती छत्तीसगढ़ में वैसी नहीं है, जैसा पंजाब या दिल्ली में है. ऐसे में 'आप' में जाने का सवाल ही नहीं है.

इस दौरान सिंहदेव ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद हम चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया. एक संभावना के तौर पर हाईकमान ने कहा कि यह चेंजेज हो सकते हैं. ढाई साल वाली बात पर सिंहदेव ने कहा कि ये तो अब बीत गया. ढाई साल की बात इतिहास हो गई, लेकिन परिवर्तन होना है. अब ज्यादा देर नहीं है. बहुत जल्द हाईकमान यह फैसला लेने वाली है.

कठिन फैसलों में से यह भी एक फैसला : शराबबंदी के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कठिन फैसलों में से यह भी एक फैसला एक है. ट्राइबल एरिया में शराबबंदी नहीं हो सकती. अन्य क्षेत्रों में देख लीजिए. इस प्रकार मैंने सीएम को कहा यह कठिन निर्णय है, जिसे घोषणा पत्र में शामिल किया गया. क्रियान्वयन करना उतना ही मुश्किल है.

वहीं पेट्रोलियम पदार्थों सहित शराब को जीएसटी में शामिल करने को लेकर सिंहदेव ने कहा कि इस पर भी चर्चा हो रही है. लेकिन सभी राज्य इसके लिए सहमत नहीं हैं. क्योंकि उनकी आमदनी का एक बहुत बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित होगा. यह जरूरी नहीं है कि इन चीजों को जीएसटी में लाने से इनके दामों में कमी आएगी.

रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज रायपुर प्रेस क्लब में "प्रेस से मिलिए" कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सिंहदेव ने एक बार फिर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलाव (Politics heats up in Chhattisgarh due to Singhdeo statement) को लेकर संकेत दिए हैं. सिंहदेव ने कहा कि जीवन में कुछ चीजें बची हुई हैं, जिनके लिए संकेत किया गया है. क्या होता है, वह भविष्य के गर्भ में है. हम लोग भी लाइन में लगे हुए हैं. प्रयास कर रहे हैं. हमें कहा गया है. अब वो बातें होती हैं या नहीं होतीं, वह निकट भविष्य के गर्भ में है. सिंहदेव ने कहा कि डिलीवरी होने ही वाली है, जो भी होगा जल्द होगा. क्या होगा, मुझे नहीं मालूम. लेकिन अब बातों को अंजाम तक ले जाने का समय आ गया है.

सिंहदेव बोले अब बातों को अंजाम तक ले जाने का वक्त

डैडी ने कहा था राजनीति में मत आना-सिंहदेव : सिंहदेव ने बताया कि डैडी ने बोला था राजनीति में मत आना. लेकिन मैंने उनकी बात नहीं मानी. उन्हें शायद लगा था कि यह आदमी राजनीतिक के लिए फिट नहीं है. क्योंकि सोचता कुछ है, आदर्शवादी है. यह राजनीति में पिट जाएगा. पूरी तरह से अनफिट रहेगा. इसलिए लगता है शायद मुझे बचाने के लिए उन्होंने राजनीति से दूर जाने की बात कही थी. इसके लिए उन्होंने पत्र भी लिखा था.

दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के हालात को लेकर सिंहदेव कहा कि बीजेपी में नहीं जाऊंगा. कांग्रेस के बाहर सोचना मेरे लिए इम्पॉसिबल है. वैचारिक रूप से मेरे कदम-कदम पर बीजेपी से मतभेद रहे हैं. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं हैं. मेरी परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं और मैं भी कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हूं.

यह भी पढ़ें : ढाई-ढाई साल के सीएम: अजय चंद्राकर ने पूछा, 'सिंहदेव को सिंहासन मिलेगा ?'

'आप' ने किया था संपर्क : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर सिंहदेव ने कहा कि आप पार्टी के लोगों ने उनसे संपर्क किया था. लेकिन अभी 'आप' की स्थिती छत्तीसगढ़ में वैसी नहीं है, जैसा पंजाब या दिल्ली में है. ऐसे में 'आप' में जाने का सवाल ही नहीं है.

इस दौरान सिंहदेव ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद हम चार लोगों को दिल्ली बुलाया गया. एक संभावना के तौर पर हाईकमान ने कहा कि यह चेंजेज हो सकते हैं. ढाई साल वाली बात पर सिंहदेव ने कहा कि ये तो अब बीत गया. ढाई साल की बात इतिहास हो गई, लेकिन परिवर्तन होना है. अब ज्यादा देर नहीं है. बहुत जल्द हाईकमान यह फैसला लेने वाली है.

कठिन फैसलों में से यह भी एक फैसला : शराबबंदी के मुद्दे पर टीएस सिंहदेव ने कहा कि कठिन फैसलों में से यह भी एक फैसला एक है. ट्राइबल एरिया में शराबबंदी नहीं हो सकती. अन्य क्षेत्रों में देख लीजिए. इस प्रकार मैंने सीएम को कहा यह कठिन निर्णय है, जिसे घोषणा पत्र में शामिल किया गया. क्रियान्वयन करना उतना ही मुश्किल है.

वहीं पेट्रोलियम पदार्थों सहित शराब को जीएसटी में शामिल करने को लेकर सिंहदेव ने कहा कि इस पर भी चर्चा हो रही है. लेकिन सभी राज्य इसके लिए सहमत नहीं हैं. क्योंकि उनकी आमदनी का एक बहुत बड़ा हिस्सा इससे प्रभावित होगा. यह जरूरी नहीं है कि इन चीजों को जीएसटी में लाने से इनके दामों में कमी आएगी.

Last Updated : Apr 2, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.