रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शराबियों का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दो- तीन शराबी बीच चौराहे पर शराब की महफिल सजाकर बैठे हैं. शराबियों की महफिल का वीडियो नेताजी चौक है. चौराहे पर शराबी बाकायदा कपड़ा निकालकर बैठे थे और शराब का जाम छलका रहे हैं. इतना ही नहीं जब कुछ लोगों ने उन्हें बीच चौराहों से हटाने की कोशिश की तो उन्होंने राहगीरों से बहस करते हुए नजर आते दिखे. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इन शराबियों की तलाश कर रही है.
राजधानी के चौराहों पर सजती है शराबियों की महफिल, छलकते हैं जाम
सीएम हाउस समेत कई रिहायशी इलाके को जोड़ता है नेताजी चौक
जिस चौक पर शराबी अपनी महफिल सजा कर बैठे नजर आ रहे थे. वह चौक सीएम हाउस समेत कई रिहायशी इलाकों को जोड़ता है. यहां से सीएम हाउस की दूरी 1000 मीटर है, तो वही पूर्व सीएम स्वर्गीय अजीत जोगी का बंगला महज 200 मीटर की दूरी पर है. पास में ही सूर्या अपार्टमेंट है, जहां सरकारी अधिकारी निवास करते हैं. शराबियों ने अपनी इस हरकत से न केवल पुलिस बल को बल्कि आबकारी विभाग को भी चुनौती दी है.
शराबियों की तलाश में जुटी पुलिस
सिविल लाइन थाना पुलिस शराबियों की तलाश कर रही है. जो पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो के आधार पर शराबियों की तलाश की जा रही है. दो तीन शराबियों के अलावा कुछ और भी शराबी वहां मौजूद नजर आ रहे हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है. इस सब के खिलाफ पुलिस आबकारी एक्ट के साथ-साथ यातायात बाधित अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध की जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल मंगलवार की रात 8 से 9 बजे का है.