रायपुर : रायपुर के पुराने पुलिस हेड क्वार्टर रोजगार कार्यालय में 30 मार्च को 2 प्लेसमेंट कैंप का (Placement Camp in Raipur) आयोजन किया जाएगा. यह कैंप रोजगार कार्यालय की तरफ से लगाया जाएगा. पहले प्लेसमेंट कैंप में 100 पदों पर भर्ती की होगी. बता दें कि ए टू जेड इंफ्रा सर्विसेज लिमिटेड सरकारी शराब दुकान में 100 पदों पर भर्ती की जा रही है. इसमें 12वीं पास आवेदक शामिल हो सकते हैं. वहीं दूसरे प्लेसमेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी, एमएससी, एग्रीकल्चर, डीसीए और ग्रेजुएट होना जरूरी है. यह कंपनी 10 पदों पर भर्ती करेगी. इसमें सुपरवाइजर, डीटीपी टेंडर और कंप्यूटर ट्रेनर जैसे 10 पद शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : रायपुर में बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए जिला प्रशासन ऑर्गेनाइज कर रहा निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम : बेरोजगार युवाओं को सीधी नौकरी मिले इसके लिए रायपुर जिला प्रशासन ट्रेनिंग प्रोग्राम भी लॉन्च कर रहा है. इसके लिए 31 मार्च तक रायपुर के कलेक्टर ऑफिस जिला व्यवसायी सहकारी समिति के दफ्तर में आवेदन जमा किया जाएगा. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले युवक-युवतियों के रहने और खाने का इंतजाम भी जिला प्रशासन ही करेगा. फिलहाल यह ट्रेनिंग प्रोग्राम अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए होगा. इसमें अनुसूचित जाति वर्ग के युवक-युवतियों के लिए उनकी रुचि और योग्यता के अनुसार अलग-अलग प्रोफेशन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा.