रायपुर: छत्तीसग़ढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया का ट्रेन में मोबाइल चोरी हो गया है. उन्होंने एक ट्वीट कर के इस घटना की जानकारी दी.
![PL Punia phone stolen from AC coach](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-puniya-7206772_03102019020005_0310f_1570048205_357.jpg)
दरअसल लखनऊ मेल से पीएल पुनिया दिल्ली से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान ट्रेन में किसी अंजान शख्स ने AC Coach में घुस कर पीएल पुनिया का मोबाइल लिया और वहां से भाग निकला.
इस विषय में पुनिया ने ट्वीट कर रेलवे मिनिस्ट्री और PMO से मदद मांगी है.