नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में इन दिनों आयकर विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है, जिसकी आवाज अब दिल्ली तक गूंजने लगी है. इस कड़ी में रविवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी के दौरान पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ में हो रहे IT की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पुनिया ने कहा कि लगता है 'दिल्ली में बैठी केंद्र की सरकार रमन सरकार के घोटालों के खुलासे से घबरा गई है'.
पुनिया ने कहा कि 'इनकम टैक्स डिपार्टमेंट छत्तीसगढ़ में चार दिन तक कार्रवाई करती है और चुपचाप निकल जाती है. स्थानीय प्रशासन को कोई जानकारी नहीं दी गई, जिस तरह से CRPF का इस्तेमाल मोदी सरकार की है, उसमें बदले की भावना झलक रही है. 15 साल तक छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार ने घोटालों का मॉडल बनाया, उन्हीं पर रोक लगाने के लिए बदले की भावना से छापेमारी करवा रही है'.
'केंद्र सरकार सविंधान पर करा रही हमला'
पुनिया ने कहा कि 'छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी बुरी तरह हारी थी, उसके बाद जितने उप चुनाव हुए उसमें बीजेपी हारी, जितने अन्य चुनाव हुए सब में बीजेपी को शिकस्त मिली. इन सबके चलते बीजेपी परेशान है. बीजेपी बौखला कर यह सब कार्रवाई करवा रही है. CRPF को किसी राज्य की सरकार के खिलाफ भेजना संविधान पर हमला है'.
'बीजेपी पनामा पेपर्स घाटाले में करोड़ों का हेर फेर'
पीएल पुनिया ने कहा कि 'आयकर विभाग के छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ छापे से साबित हो रहा है कि केंद्र सरकार अपने घोटालों से घबरा गई है. 36000 करोड़ के नान घोटाले की डायरी पकड़ी गई है. छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का नाम भी शामिल है. जिन्होंने पनामा पेपर्स में करोड़ों रुपए का हेर फेर किया है, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई जांच नहीं कराई'.
सीएम भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी के ठिकानों पर छापे
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया सहित भूपेश बघेल के करीबियों के यहां आयकर विभाग लगातार छापेमारी कर रही है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सौम्या चौरसिया के बंगले पर छापा मारा था. इसमें आधा दर्जन अधिकारी और CRPF के जवान शामिल थे. जगदलपुर में भी दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए हैं. पूरे मामले में कांग्रेस अब केंद्र सरकार पर हमलावर है.