रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों में टिकट बंटवारे को लेकर लगातार मंथन का दौर चल रहा है. सभी प्रकार की चर्चाएं पूरी हो गई है. एक तरफ बीजेपी के उम्मीदवारों की टिकट वाली लिस्ट वायरल हो रही है. तो दूसरी तरफ कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल हो रही है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर उम्मीदवारों की लिस्ट वायरल करने का आरोप लगा रहे हैं.
क्या पितृ पक्ष को लेकर हो रही देरी (BJP Congress Candidates List Stuck In Chhattisgarh ): लेकिन इस बीच एक बड़ी बात यह आ रही है कि पितृ पक्ष की वजह से दोनों ही दल टिकट बंटवारे से बच रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से तो डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने इस बात को सरेआम मीडिया के सामने कहा है. दूसरी तरफ राजनीतिक जानकार बता रहे हैं कि पितृ पक्ष को लेकर बीजेपी में भी टिकट बंटवारे की दूसरी लिस्ट को लेकर घोषणा नहीं हुई है. बीजेपी सूत्र भी इस ओर इशारा कर रहे हैं कि टिकट बंटवारे का मामला अभी पितृ पक्ष की वजह से फंसा हुआ है.
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने क्या कहा: रायपुर में पत्रकारों ने जब छत्तसीगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से टिकट बंटवारे पर पूछा तो. उन्होंने कहा कि "अभी टिकट बंटवारे पर मंथन का दौर चल रहा है. पितृ पक्ष को लेकर कांग्रेस में लोग इस पर जल्दबाजी नहीं कर रहे हैं.ले देकर पितृपक्ष की बात आ रही है. बहुत लोग इन रीति नीतियों के पालन की बात कह रहे हैं. इसलिए हम लोग भी इसको लेकर सोच रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. हमारे पास 71 विधायक हैं."
क्या बीजेपी में भी पितृ पक्ष को लेकर दूसरी लिस्ट में देरी ?: जानकार बता रहे हैं कि बीजेपी में भी उम्मीदवारों की टिकट लिस्ट को लेकर पितृ पक्ष का ख्याल रखा जा रहा है. इस वजह से दूसरी लिस्ट नहीं आई है.